--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक का निलंबन वापस हो नहीं तो आंदोलन

 कटिहार जिले में खाद्यान्न का जूट बोरा बेचने गए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मध्याह्न भोजन योजना के बिहार निदेशक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक को निलंबित किए जाने पर नवादा में सरकारी शिक्षकों का गुस्सा उबाल पर है।

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान और जिला सचिव ने पत्र जारी कर शिक्षक के निलंबन को वापस लेने की मांग की है। निलंबन वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे दी गई है। जिलाध्यक्ष और जिला सचिव ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर बताया कि मध्याह्न भोजन योजना बिहार के विशेष सचिव सह निदेशक, पटना द्वारा 22 जुलाई 2021 को ज्ञापांक 983 जारी कर निदेश दिया गया। कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 में विभाग द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराये गये मध्याह्न भोजन के बोरे को दस रूपये प्रति बोरी की दर से बाजार में बेचकर उस राशि को मध्याह्न भोजन के खाता में स्थानांतरित करना है। पत्र के आलोक में कटिहार जिले के एक शिक्षक ने बाजार में बोरी बेचने का काम किया। जिसके बाद किसी व्यक्ति ने उनकी विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हल्ला-हंगामा हुआ, तो विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। जिलाध्यक्ष और जिला सचिव ने कहा कि शिक्षक विभागीय निदेशक के पत्र के आलोक में बोरा बेचने गये था, ना कि विभाग को अपमानित करने। लेकिन विभाग ने तानाशाह रवैया अपनाते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यदि निदेशक उक्त शिक्षक का निलंबन वापस नहीं लेते हैं, तो पूरे राज्य में शिक्षक एकजुट होंगे और अपने आन-बान और शान की खातिर आंदोलन करेंगे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();