युवाओं को साथ लेकर बदलेंगे बिहार का तकदीर: पुष्पम प्रिया चौधरी

 प्लुरल्स की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी ने मंगलवार शाम गोपालपुर के लतरा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को साथ लेकर आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में बहुमत लाकर बिहार को विकसित राज्य बनायेंगे। उन्होंने लालू व नीतीश कुमार के शासन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जात-पात के नाम पर पिछले तीस वर्षों में सिर्फ अपने परिवार व कुछ खास लोगों के विकास करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि बिहार में राजनेता व अफसर मिलकर जनता को लूट रहे हैं। न तो लोगों को राशन मिल पा रहा और न ही आवास। बिना चढावा दिये कुछ नहीं होता है। उन्होंने नवगछिया अनुमंडल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास बाढ़ व कटाव को रोकने की कोई कारगर योजना नहीं है। उन्होंने जातिगत जनजगणना कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि इस बात की भी गणना होनी चाहिए कि आजादी के बाद से जो सुविधायें उपलब्ध करवाई गई। उससे उस समाज के कितने लोगों का भला हुआ।

और नया पुराने

Popular Posts