Random-Post

तीन केन्द्रों में ही शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग

 दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला मुख्यालय के तीन केन्द्रों में शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग 11 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई है। दूसरे दिन मंगलवार को वर्ग एक से लेकर पांचवी तक के कक्षाओं

के शिक्षक पदों के लिए काउंसिलिंग ली गई। जिसमें गर्ल्स हाई स्कूल में पोठिया व ठाकुरगंज प्रखंड, इंटर हाई स्कूल में कोचाधामन व बहादुरगंज प्रखंड व नेशनल हाई स्कूल में किशनगंज,टेढ़ागाछ व दिघलबैंक प्रखंड के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई। ठाकुरगंज प्रखंड में 4478, पोठिया प्रखंड में 3965, कोचाधामन प्रखंड में 2772, बहादुरगंज प्रखंड में 1354, दिघलबैंक प्रखंड में 2092 व किशनगंज प्रखंड के लिए 1787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। दूसरे दिन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्ति कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वहीं वर्ग1 से लेकर पांचवी तक के कक्षाओं में शिक्षक पदों के लिए बिहार सहित यूपी के दूर-दराज इलाकों से शिक्षक अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे थे। कोई बनारस से पहुंचा था, कोई बलिया से कोई पटना, भागलपुर, छपरा आदि जिलों से पहुंचा था। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग को पारदर्शी तरीके से किये जाने को लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश स्वयं काउंसिलिंग की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे। केन्द्र के अंदर केवल शिक्षक अभ्यर्थियों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा था। वही सोमवार को हुई काउंसिलिंग के दौरान कुल 42 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें कोचाधामन प्रखंड में 8, पोठिया में 7, ठाकुरगंज में 8, बहादुरगंज में 9, दिघलबैंक में 6, टेढ़ागाछ में 4 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Recent Articles