Random-Post

पांच प्रखंडों में नियोजन को किया गया रद्द

 शिक्षक नियोजन के दूसरेचरण में मंगलवार को कुल 14 प्रखंडों के लिए शिक्षकों का नियोजन होना था। जिसमें से पैक्स चुनाव के कारण पांच प्रखंडों के नियोजन को रद्द कर दिया गया। जिसमें गौनाहा, योगापट्टी, बगहा.1, बगहा-2 और लौरिया प्रखंड थे। शिक्षक नियोजन के लिए नगर में तीन केंद्र को बनाया गया था।

नगर के विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अलावे नगर के राज संपोषित कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और राज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में केंद्र बनाया गया था। मंगलवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिजन नियोजन केंद्र पर जमा होने शुरू हो गए। नियोजन केंद्र के बाहर सूची को चस्पा किया गया था। दूसरे प्रखंडों से आने के कारण सुबह से ही अभ्यर्थी केंद्र पर अपने अभिभावकों के साथ भी पहुंच रहे थे। वहीं विद्यालय के कक्षाओं के गेट पर भी प्रखंड के अनुसार सूची को चस्पा किया गया था। सुबह 10 बजे से नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई। कक्षा एक से पांच वर्ग के लिए शिक्षकों का नियोजन हुआ।लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों का तीन बार नाम पुकारा जाता था।अभ्यर्थियों के आने के साथ ही उनका नियोजन किया जाता। जिसमें देर शाम तक प्रक्रिया चली। जिसमें नरकटियागंंज में 25, नौतन में 30, बैरिया में 26, मझौलिया में 45, रामनगर में 20 और भितहां में 20 शिक्षकों का नियोजन किया गया। जबकि कुछ प्रखंडों में देर शाम तक नियोजन की प्रक्रिया चलती रही। प्राथमिक विद्यालय के लिए सामान्य विषय आौर उर्दू के लिए शिक्षकों का नियोजन हुआ। इस बार के शिक्षक नियोजन को पारदर्शी बनाने के लिए पिछले दिनों जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी।सभी पदाधिकारियों को नियोजन से संबंधित निर्देश दिए गए थे।

Recent Articles