मोहनपुर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने काउंसिलिंग के बाद आठ अभ्यर्थियों का नियोजन किया है। बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित ने बताया कि वर्ग छह से आठ के लिए कुल रिक्ति पंद्रह थी, जिनमें हिन्दी में एक, अंग्रेजी में पांच, संस्कृत में चार और विज्ञान में पांच रिक्ति थी। उक्त रिक्ति के विरुद्ध हिन्दी में शून्य, अंग्रेजी में तीन, संस्कृत में एक और विज्ञान में चार अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया। छह सीटें खाली रह गयीं। काउंसिलिंग आरएसबी इंटर स्कूल, समस्तीपुर में प्रखंड प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में की गयी।
इस अवसर पर डीपीओ रवीन्द्र कुमार, बीडीओ रामपुकार यादव, बीइओ मंजु सिंह,बीआरपी राजीव कुमार वर्मा, लेखा सहायक योगेश कुमार, भीम कुमार यादव, रंजीत कुमार, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।। समाचार लिखे जाने तक कक्षा एक से पांच के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी। उल्लेखनीय है कि मोहनपुर प्रखंड की तीन पंचायतों धरनी पट्टी पश्चिमी, डुमरी दक्षिणी, जलालपुर की पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई से संबंधित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 13 अगस्त को मध्य विद्यालय, गढ़ी के परिसर में होगी। डुमरी उत्तरी पंचायत के लिए की गयी काउंसिलिंग रद्द की गयी है। इस पंचायत के लिए काउंसिलिंग की अगली तिथि की घोषणा नहीं की जा गयी है।