हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
आरा। नगर निगम के नियोजित माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों का वेतन भुगतान बीते फरवरी के बाद नहीं हुआ है। आरा नगर निगम आयुक्त की निष्क्रियता के कारण नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान
नहीं हो सका है। वहीं सभी नियोजन इकाइयां जिला परिषद, नगर पंचायतों का वेतन भुगतान हो चुका है। कोविड-19 वैश्विक महामारी में नियोजित शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। कई शिक्षक कोविड से संक्रमित भी हो गये हैं। इस कारण वेतन के आभाव में बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीईओ से गुहार लगाया है कि आरा नगर निगम के नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द करवाने की मांग की है। ताकि नियोजित शिक्षक अपना घर परिवार चला सके और भुखमरी से बच सके। गुहार लगाने वालों में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य सुशील शर्मा, अवध कृष्ण शर्मा, प्रिंस कुमार, निखिल कुमार, रविंद्र प्रसाद व आनंद कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं।