भागलपुर ' वरीय संवाददाता
पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत 2006 से 2015 के बीच नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र में कहा गया है कि वे लेाग 17 मई तक जो जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये थे। उन्हें विभाग ने फिर से कहा है कि वे लोग जल्द से जल्द उसे अपलोड कर दें, ताकि निगरानी विभाग द्वारा हो रही जांच में सहयोग मिल सके। निदेशक प्राथमिक शिक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने इसे निर्धारित समय के अंतर्गत उपलब्ध कराने को निर्देशित करते हुए कहा है कि इसके लिए आईडी पासवर्ड एनआईसी विभाग से ले लें।