Advertisement

बिहार में शिक्षकों के वेतन का पुनर्निर्धारण जल्‍द, रिक्‍त पदों के बारे में भी शिक्षा विभाग ने मांगी है जानकारी

 पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Teacher Salary News: बिहार के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्‍च माध्यमिक विद्यालयों में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का नया वेतनमान का निर्धारण जल्द होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों में जो शिक्षक अपने ही संवर्ग में प्रोन्नत किए जा चुके हैं उनका वेतनमान निर्धारण सुनिश्चित करें।


उच्‍चतर शैक्षणिक योग्‍यता का ब्‍योरा होगा वेबसाइट पर अपलोड

इधर, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के उच्‍चतम शैक्षणिक योग्यता का पूरा ब्योरा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड जल्द करने की कार्रवाई तेज हो गई है। शिक्षा विभाग की उप निदेशक नीता कुमारी पांडेय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का कहा है।


  • प्रोन्नति पाए शिक्षकों का वेतन निर्धारण जल्द
  • शिक्षा विभाग ने मांगी जिलों से रिपोर्ट
  • प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर पड़ेगा असर
  • शैक्षणिक योग्यता एवं रिक्तियों के बारे में देनी है जानकारी

हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी में देना है ब्‍योरा

आदेश में कहा गया है कि राजकीय, राजकीयकृत और परियोजना माध्यमिक और उ'च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं सहायक शिक्षकों की उच्‍चतम शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण योग्यता संबंधी पूरी विवरणी हार्ड कापी और साफ्ट कापी में इसी सप्ताह मुहैया कराना अनिवार्य है।


प्रधानाध्‍यापक और शिक्षक के रिक्‍त पदों की भी मांगी जानकारी

यदि संबंधित विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों और सहायक शिक्षकों के पद खाली हैं तो उसके बारे में भी रिपोर्ट उपलब्ध कराना आवश्यक है। यदि विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक के जिम्मे है तो उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में रिपोर्ट दें। खाली पदों का ब्‍योरा मिलने के बाद सरकार उसके अनुरूप बहाली प्रक्रिया के लिए भी योजना बनाएगी।


शिक्षक बहाली प्रक्रिया को जल्‍द पूरी करने की मांग

इधर, बिहार एसटीईटी अभ्‍यर्थी संघ लगातार ही राज्‍य में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को पूरा करने की मांग कर रहा है। इसके लिए संघ की ओर से कई बार इंटरनेट मीडिया पर अभियान भी छेड़ा जाता है।

UPTET news

Blogger templates