Advertisement

मुजफ्फरपुर में दो हजार से अधिक शिक्षकों की होगी निगरानी जांच, नियोजित के साथ नियमित शिक्षकों का भी होगा दस्तावेज चेक

 मुजफ्फरपुर जिले के दो हजार 22 शिक्षकों की निगरानी जांच की जायेगी. इन शिक्षकों के नाम राज्य शिक्षा निदेशालय को भेज दी गयी है. इनमें सबसे ज्यादा मीनापुर के 928 शिक्षक हैं, वहीं मोतीपुर प्रखंड के एक भी शिक्षक नहीं हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत सिंह ने सभी जिलों से वर्ष 2006 से 2015 तक नियोजित हुए शिक्षकों के नाम मांगे थे. इन शिक्षकों के सभी दस्तावेजों की जांच की जायेगी.

इस्तीफा दे चुके शिक्षकों की भी होगी जांच .जिन शिक्षकों ने इस दरम्यिान इस्तीफा दे दिया है, उन शिक्षकों के फोल्डर की भी निगरानी जांच होगी. इन शिक्षकों की भी सूची राज्य शिक्षा निदेशक को भेज दी गयी है. शिक्षा निदेशालय को भेजी गयी सूची में इस्तीफा दे चुके 90 शिक्षकों के नाम भी हैं. इसके अलावा जो शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं या सेवा काल में मृत हो गये थे उनकी जांच के लिए भी नाम भेजे गये हैं.

पोर्टल से बिहार बोर्ड उठायेगा फोल्डर .शिक्षा विभाग के पोर्टल पर शिक्षकों के दस्तावेज जमा करने के बाद इसे बिहार बोर्ड से लिंक कर दिया जायेगा. लिंक होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शिक्षकों के दस्तावेजों को उठा लेगी और जांच करेगी. शिक्षकों के इंटर, मैट्रिक , स्नातक और टीईटी के सर्टिफिकेट की जांच की जायेगी.

UPTET news

Blogger templates