सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
कोविड 19 के कारण जिन शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की मृत्यु हो गई है, उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग ने दिया था। समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई है कि पूरी जानकारी प्राप्त नही हुई है। इसे देखते हुए
माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव सह निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने इस संदर्भ में शुक्रवार को डीईओ को पत्र भेजा है, जहाँ तत्काल सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पत्र में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से संबंधित प्रतिवेदन में मृत शिक्षक का नाम, विद्यालय का नाम, मृत्यु की तिथि व पंचयात व नगर निकाय में कोटि की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबंधित प्रतिवेदन में इन्ही बिंदुओं को अंकित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं पदाधिकारी व कर्मियों के प्रतिवेदन में पदाधिकारी व कर्मी का नाम, पदनाम, पदस्थापित कार्यालय का नाम व मृत्यु की तिथि की जानकारी मांगी गई है।