Advertisement

Patna: फोन पर महिला शिक्षक को परेशान करना डीन को पड़ा महंगा, VC ने किया बर्खास्त

 Patna: बिहार के प्रतिष्ठित संस्थान में से एक संजय गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेरी टेक्नॉलिजी (Sanjay Gandhi Institute of Dairy Technology) डीन की वजह से सुर्खियों में आ गया है. यहां के डीन पर अपने संस्थान के सहयोगी को परेशान करने के आरोप लगाया गया है. मामला सामने आने पर आरोपी शिक्षक को संस्थान के कुलपति द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डीन पर एक महिला शिक्षिका ने फोन करके परेशान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद आरोप को देखते हुए बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (Bihar Animal Sciences University) के कुलपति डॉक्टर रामेश्वर सिंह ने बलबीर सिंह बेनीवाल को उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया. दरअसल, महिला शिक्षक ने इस मामले में बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह से शिकायत की थी. 

वहीं, महिला की शिकायत के बाद सुनील सिंह ने डीन के रवैए पर सवाल खड़े किए थे और मत्सय एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने जवाब भी मांगा था. इधर, शिकायत की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एक आंतरिक कमेटी भी बनाई और रिपोर्ट के बाद डॉक्टर बलबीर सिंह बेनीवाल को हटा दिया गया. इस गंभीर मामले पर विश्‍ववि‍द्यालय के रजिस्‍ट्रार प्रोफसर सतीश कुमार गर्ग ने कहा कि महिला शिक्षक की शिकायत के बाद नियमों के मुताबिक एक कमेटी से इसकी जांच कराई गई. इसके बाद इंटर डिसीप्लेनरी कमिटी की रिपोर्ट के बाद डीन को बर्खास्त कर दिया गया है.

हालांकि, अब तक डीन के खिलाफ  एफआईआर(FIR) दर्ज नहीं हुई है. इस आरोप के बारे में जवाब देते हुए रजिस्ट्रार प्रोफेसर सतीश कुमार गर्ग ने कहा कि 'जांच में कुछ समय लगता है लेकिन आगे की कार्रवाई की जाएगी.' बता दें कि डॉक्टर बेनीवाल पर पहले भी शिक्षकों को परेशान करने के आरोप लग चुके थे. पूरे मामले में संजय गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेरी टेक्नॉलिजी के शिक्षक भी काफी सक्रिय थे और शिक्षक भी विश्वविद्यालय प्रशासन से डीन को हटाने की मांग कर रहे थे. इधर मामले को गंभीरता के देखते हुए डीन डॉक्टर बलबीर सिंह बेनीवाल को बर्खास्त कर दिया गया है.

UPTET news

Blogger templates