Advertisement

लापरवाही के कारण शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

 पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं सचिव डॉ. राम शरण मेहता ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि जिला परिषद एवं नगर पंचायत का आवंटन एक ही साथ पूर्णिया,

अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के शिक्षा विभाग को निर्गत हुआ जिसमें तीन जिले अररिया, कटिहार और किशनगंज में होली से पहले शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों का भुगतान माह फरवरी तक का किया परंतु पूर्णिया जिले के शिक्षा विभाग के लिपिक एवं अधिकारी की लापरवाही और जिला शिक्षा पदाधिकारी के लचर व्यवस्था की वजह से होली के पहले माह दिसम्बर से फरवरी तक का भुगतान नहीं हो सका। अब तो बैंक भी बंद हो चुका है। संबंधित लिपिक के बारे में कई बार संबंधित अधिकारी को वेतन भुगतान से संबंधित फाइल हटाकर किसी कर्मठ एवं कर्तव्यपरायन क्लर्क को फाइल देने कहा गया, परंतु सम्बंधित अधिकारी ने उन्हें नहीं हटाया है। समय पर कभी भी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान, सेवापुस्तिका संधारण, टीडीएस सम्बंधित अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है। नगर निगम माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयअध्यक्षों का आवंटन पर्याप्त मात्रा में रहने के बावजूद भी माह फरवरी का भुगतान 25 मार्च को हो सका जबकि प्रत्येक बीते माह का भुगतान आगे माह के प्रथम सप्ताह में ही होना चाहिए था। आवंटन होने के बाबजूद भी होली जैसे महापर्व में समय पर भुगतान नही होने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है।

UPTET news

Blogger templates