बिहार राज्य टेट पुनर्परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25 मार्च, 2021 को जारी किए जा सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 के पेपर के उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के
106 अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विधि से पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो अप्रैल को पटना मुख्यालय स्थित निर्धारित केंद्र पर होगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का रहेगा।इस पुनर्परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र 25 मार्च, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov और www.bsebstet2019.in पर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
पहले यह परीक्षा हमेशा ऑफलाइन मोड में होती थी। बीएसईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, परीक्षार्थियों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ध्यान रहे कि परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए जूता, मोजे व घड़ी पहनकर न जाएं। अपने साथ पहचान पत्र अवश्य ले जाएं। परीक्षा केंद्रों पर वक्त पर पहुंचे। अभ्यर्थियों को बिना मास्क केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के तहत उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के 106 अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष का रिजल्ट भी बीते सप्ताह जारी हो गया है। बोर्ड ने शुक्रवार, 12 मार्च , 2021 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का रिजल्ट जारी किया था। इस बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 1.78 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। कुल 1,54,951 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इनमें से 15.87 फीसदी यानी 24,599 विद्यार्थियों ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है।
पेपर-1 में 16,068 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि पेपर-2 में 8,531 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की थी। इस परीक्षा का आयोजन 15 विषयों के लिए किया गया था। जिसमें तीन विषयों उर्दू, संस्कृत और विज्ञान को छोड़कर 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था।
Bihar STET Re Exam Admit Card – ऐसे करें डाउनलोड
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in है।
-यहां आपको Bihar STET Re Exam Admit Card 2019 लिंक मिलेगा।
-इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
-जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
-इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।