Advertisement

कैचअप कोर्स से होगी लॉकडाउन में बाधित हुई पढ़ाई की भरपाई

 जमुई। कोरोना काल मे घोषित लॉकडाउन के दौरान स्कूलों में तकरीबन एक वर्ष पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित रहा। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने कैचअप कोर्स की शुरुआत की है ताकि कम समय में बच्चों का कोर्स पूरा हो सके।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान सीमा कुमारी के निर्देश पर प्रखंड के बीआरसी सहित सभी सीआरसी में वर्ग दो से दस तक के पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बीआरसी में हाई स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण संचालित हो रहा है तो सीआरसी में संबंधित विद्यालय के प्रारंभिक शिक्षकों को कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को आधे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, वहीं आज शेष बचे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीआरसी में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक राजेश कुमार, रेखा कुमारी, बलिद्र शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बच्चों के छूटे हुए कोर्स को तीन महीना अथवा साठ कार्य दिवसों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैचअप कोर्स के रूप में सभी कक्षाओं के लिए विषय वार से सेतु सामग्री तैयार की गई है। जिसमें अधिगम प्रतिफल, चयनित पाठ, अधिगम संकेतक, सुझावात्मक प्रक्रिया, शिक्षण विधि, गतिविधियों की अवधि निर्धारित है।

कैच अप कोर्स के जरिए पिछले वर्ग का सिलेबस किया जाएगा पूरा

सरकारी विद्यालयों में कैच अप कोर्स चलाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के पिछले वर्ग की पढ़ाई को पूरा करना है। प्रशिक्षकों ने बताया कि कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में पढ़ाई बाधित होने की वजह से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में स्कूलों में नामांकित सभी वर्ग के छात्रों को प्रमोट करते हुए अगले क्लास में नामांकन लिया जा चुका है। पिछले क्लास के सिलेबस को पूरा करने के लिए विशेष कैच अप कोर्स चलाया जाएगा जिससे छात्रों को अगली कक्षा के सिलेबस को समझने में आसानी होगी। गुरुवार को सीआरसी सोनो, सीआरसी औरैया, सीआरसी बैजाडीह सहित सभी संकुलों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर नवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अमित रंजन, सीमा कुमारी, संजीव कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार सहित शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे। 

UPTET news

Blogger templates