सहरसा। जिले के अब सभी सरकारी स्कूलों के बरामदे पर शिक्षकों की तस्वीर सहित उनका मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) के नाम से इस संबंध में पत्र लिखते हुए दिसंबर माह के अंत तक सभी स्कूलों में शिक्षकों की जानकारी को डिस्प्ले करने का निर्देश दिया है। इससे निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों को जरूरत पड़ने पर उससे संपर्क स्थापित किया जा सके।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. विनोदानंद झा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के बारे में सूचना दीवार पर डिस्प्ले करना आवश्यक है जिससे निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों सहित विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावकों को उनकी पूर्ण जानकारी मिल सके तथा आवश्यकता होने पर शिक्षकों से संपर्क किया जा सके। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों के प्रधान को इसे अभियान चलाकर दिसंबर माह के अंत तक शिक्षक सूचना का फ्लेक्स लगाने का कार्य हर हाल में पूरा करें। इसमें होने वाले व्यय की व्यवस्था विद्यालय विकास कोष से होगी। इतना ही नहीं कक्षावार छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं दैनिक उपस्थिति का बोर्ड पूर्व से दीवार पर बना हुआ होगा जिसमें दैनिक सूचना अंकित की जाती है। इसकी पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पहली बार स्कूल के दीवाल पर विद्यालय प्रधान सहित सभी शिक्षकों की तस्वीर सहित उनका मोबाइल नंबर अंकित होने से अब स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित अन्य को लाभ मिलेगा। वहीं शिक्षकों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। जिले में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की संख्या 1274 है।
------------------------
कोट
जिले के सभी सरकारी स्कूलों के दीवारों पर अब शिक्षकों की सूची लगेगी। स्कूल के बरामदे पर ही शिक्षकों की तस्वीर सहित नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर अंकित रहेगा। जिससे निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी जरूरत पड़ने पर संबंधित शिक्षक से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। विभाग की यह अनूठी पहल है।
जयशंकर प्रसाद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी