--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

डीईओ की जांच:स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लापरवाही बरतने वाले शिक्षक होंगे बर्खास्त

 डीईओ सूर्यनारायण द्वारा स्कूलों की जांच के दौरान बड़े पैमाने पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक गायब मिले। शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांगी गई है। डीईओ ने चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें चैनपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इशापुर के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक गणेश सिंह बिना सूचना अनुपस्थित मिले। विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल आठ शिक्षक कार्यरत हैं।

जिसमें मात्र एक शिक्षक छोटेलाल राम उपस्थित थे।शेष सभी शिक्षक शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित मिले। जिन पर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। उधर,स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में कमपोजिट ग्रांट की राशि का दुरुपयोग किया गया है। जिसकी जांच कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

हाजिरी बना कर स्कूल से हुए गायब
प्राथमिक विद्यालय नंदगांव चैनपुर के जांच के क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार हस्ताक्षर बनाकर गायब पाए गए। इसके अलावा मनजीत कुमार पटेल भी बिना किसी सूचना के गायब पाए गए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवा के जांच के क्रम में विद्यालय में प्रारंभिक शाखा के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

परंतु माध्यमिक विद्यालय के चार शिक्षक बिना सूचना गायब मिले। शिक्षक चंदन कुमार एवं राघवेंद्र कुमार सिंह बिना आवेदन के ही आकस्मिक अवकाश अंकित कर विद्यालय से चले गए।

प्रत्येक सप्ताह तीन स्कूलों की होगी जांच
निर्देश पर किए जा रहे औचक निरीक्षण का दौर जारी रहेगा।प्रत्येक सप्ताह में मेरे द्वारा तीन विद्यालयों की जांच की जाएगी। विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट होगा। विद्यालय के कार्य संस्कृति को सुदृढ़ किया जाएगा। व्यवधान उत्पन्न करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त भी किया जाएगा। सूर्यनारायण,डीईओ, कैमूर

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();