Advertisement

आवंटन के बाद भी शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन

सहरसा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अगुवाई में एक शिष्टमंडल डीइओ से भेंट कर आवंटन रहने के बावजूद वेतन भुगतान नहीं हो पाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दिए ज्ञापन में कहा है कि जिले भर में अधिकांश शिक्षकों का वेतन भुगतान समग्र शिक्षा अभियान से किया जाता है। विगत कई महीने से स्थिति यह है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत वेतन पाने वाले शिक्षकों का आवंटन रहने के बावजूद भी ससमय विभाग की ओर से वेतन भुगतान नहीं किया जाता है। इसको लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शिक्षा कार्यालय में फैले इस कुव्यवस्था से अवगत भी कराया गया। लेकिन हर महीना फिर वही परेशानी नियोजित शिक्षकों के सामने आन खड़ी होती है। नियोजित शिक्षकों का छह महीने से वेतन लंबित है। विभाग के पास आवंटन आए हुए 15 दिन बीत चुके है। लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण एसएसए मद से वेतन पाने वाले लगभग 5500 शिक्षकों का वेतन लंबित पड़ा हुआ है।


शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष के अलावे जिला सचिव मो. इमरान, वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद झा, जिला कोषाध्यक्ष विकास भारती, बुद्धदेव पासवान, मो. मंजूर आलम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates