Advertisement

जिले में 1303 पदों पर होगा डीएलएड अभ्यर्थियों का नियोजन

गया । जिला अंतर्गत राजकीय व राजकीयकृत प्राथमिक मध्य विद्यालयों में सामान्य शिक्षक-एक से पांच के खाली पदों पर हाईकोर्ट के आदेश पर नियोजन शुरू हो रहा है। गया जिले में 1303 खाली पदों पर नियोजन होगा, जिसमें 24 प्रखंड और नगर निगम समेत नगर पंचायत शेरघाटी, टिकरी व बोधगया शामिल होंगे।
वहीं, आरक्षण के अनुसार खाली पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही दिव्यांग का पद खाली जगहों पर समानांतर आरक्षण के अनुसार बांटा गया है। जिसमें कान, आंख, ऑर्थो व मनोविकार दिव्यांग को 13-13 खाली पदों पर आवेदन करने का अवसर मिलेगा। स्वतंत्रता सेनानी की नाती-नतनी व पोता-पोती 26 खाली पदों पर आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि 18 महीने के डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर शिक्षक नियोजन में आवेदन कर सकेंगे। कोर्ट के आदेश पर उन्हें भी शिक्षक बनने के लिए 30 दिनों के अंदर आवेदन करने का समय दिया गया है।

----------------
पंचायत, नगर निगम व नगर पंचायत में 360 अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन :
जिले की 360 पंचायत, नगर निगम व नगर पंचायत में अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार फॉर्म भर रहे हैं, लेकिन शिक्षक संघ के नेताओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि सीटेट पास अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने से बिहार के टीईटी पास अभ्यर्थियों को अवसर नहीं मिल पाएगा। उनकी मांग है कि सीटेट पास अभ्यर्थियों को इस नियोजन में आवेदन करने से रोका जाए। उनका कहना है कि सीटेट पास अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है और परसेंटज भी ज्यादा होता है। इससे बिहार के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। उनके कारण राज्य के डीएलएड व टीईटी पास अभ्यर्थी वंचित हो जाएंगे।

---------
एससी महिलाओं के लिए बेहतर मौका :
जिले की विभिन्न पंचायत व नगर निगम के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए आरक्षण की सूची में सबसे अधिक एससी महिलाएं हैं। जिसमें एससी पुरुष के 108 पद और इससे दोगुना 210 पदों पर एससी महिला कोटि के अभ्यर्थी खाली पदों पर आवेदन कर सकेंगे। यह जिले में सभी कोटियों से अधिक है। वहीं एसटी पुरुष के लिए जिले में 15 खाली सीटें हैं। जबकि एसटी महिला शिक्षक के लिए 16 पद आरक्षित हैं। ओबीसी महिलाएं भी कम नहीं हैं। साथ ही सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए भी खाली सीटें ज्यादा हैं।
---------------
कोट -
विभागीय आदेश के बाद शिक्षक नियोजन 2019-20 के लिए जिले की सभी पंचायतों और नगर निगम व नगर पंचायतों के विद्यालयों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी कोर्ट की ओर से ही आदेश जारी किया गया है। जल्द ही अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार खाली पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से विज्ञप्ति निकाली जाएगी।

-मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया।

UPTET news

Blogger templates