--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नालंदा में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शिक्षक की पीट-पीटकर ले ली जान, जमकर बवाल

नालंदा, जेएनएन। राजगीर थाना क्षेत्र के विशेशर नगर गांव के समीप शनिवार की रात बदमाशों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की लूटपाट के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के बरछी बिगहा गांव निवासी स्व. शिवबालक यादव के 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है।



आक्रोशितों ने बिहारशरीफ-नवादा सड़क को किया जाम
राजगीर के कैलाशपुरी मोहल्ला में भी शिक्षक का मकान है। घटना के बाद रविवार की सुबह स्वजनों व ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी है। गिरियक के पास बिहारशरीफ-नवादा सड़क पर वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी ने कहा कि शिक्षक के स्वजनों की प्राथमिकी के आधार पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।


घात लगाए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बताया जाता है कि शिक्षक राजगीर के जैती-भगवानपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत थे। वह शनिवार की रात बाइक से राजगीर से गिरियक लौट रहे थे। उसी दौरान गिरियक के पास सड़क पर घात लगाए बदमाशों ने शिक्षक की बाइक जबरन रोक ली। इसके बाद शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और शिक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सदर अस्पताल रेफर करने से पहले तोड़ा दम


जहां उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया। वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें दुर्घटना में मौत की सूचना मिली थी। परिजनों की एफआइआर के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर, राजीव कुमार की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में भी तनाव का माहौल बना है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();