पटना [स्टेट ब्यूरो]। बिहार के सरकारी स्कूलों के
शिक्षकों (Government School Teachers) के लिए यह बड़ी खबर है। राज्य
सरकार ने प्रदेश के राजकीयकृत, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं कन्या मध्य
विद्यालय के सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृति
उन्नयन योजना (MACP) 2010 के प्रावधानों के तहत वेतनवृद्धि (Increment in
Pay) देने का फैसला करते हुए आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार के इस
फैसले से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है। राज्य सरकार के इस फैसले का
उन्हें लंबे समय से इंतजार था।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मिली जानकारी के अनुसार यह वेतन वृद्धि राज्य वेतन आयोग की छह मार्च, 2019 की अनुशंसा के आधार पर की गई है। शिक्षा विभाग (Department of Education) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
25 हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों को लाभ
राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 25 हजार शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्राचार्यों को फायदा होगा। लाभ के दायरे में आने वाले शिक्षकों का वेतन तो बढ़ेगा ही, एरियर के रूप में भी उन्हें बड़ी रकम प्राप्त होगी।
एक जनवरी 2009 से एमएसीपी का ग्रेड-पे
शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज (Arshad Firoz) ने जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार पहली जनवरी, 2009 के पहले 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले तथा जिन्हें चार मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है, उन्हें एक जनवरी 2009 से एमएसीपी का ग्रेड-पे अनुमान्य होगा। जबकि, इसका वास्तविक लाभ चार मार्च 2014 से दिया जाएगा।
सरकार के फैसले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे शिक्षक
राज्य सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है। अब उन्हें इसके जल्दी कार्यान्वयन की उम्मीद है। कइ शिक्षकों ने बताया कि एममुश्त अच्छी रकम मिलने पर वे कोई बड़ा काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मिली जानकारी के अनुसार यह वेतन वृद्धि राज्य वेतन आयोग की छह मार्च, 2019 की अनुशंसा के आधार पर की गई है। शिक्षा विभाग (Department of Education) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
25 हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों को लाभ
राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 25 हजार शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्राचार्यों को फायदा होगा। लाभ के दायरे में आने वाले शिक्षकों का वेतन तो बढ़ेगा ही, एरियर के रूप में भी उन्हें बड़ी रकम प्राप्त होगी।
एक जनवरी 2009 से एमएसीपी का ग्रेड-पे
शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज (Arshad Firoz) ने जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार पहली जनवरी, 2009 के पहले 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले तथा जिन्हें चार मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है, उन्हें एक जनवरी 2009 से एमएसीपी का ग्रेड-पे अनुमान्य होगा। जबकि, इसका वास्तविक लाभ चार मार्च 2014 से दिया जाएगा।
सरकार के फैसले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे शिक्षक
राज्य सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है। अब उन्हें इसके जल्दी कार्यान्वयन की उम्मीद है। कइ शिक्षकों ने बताया कि एममुश्त अच्छी रकम मिलने पर वे कोई बड़ा काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।