- कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम संवाद सूत्र,
मुंगेर : बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता
परीक्षा मंगलवार को शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार
मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। तीन हजार 910 परीक्षार्थी में तीन हजार 427
परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 483 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई। निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। एसटीईटी की परीक्षा दो पालियों में ली गई। जिसमें प्रथम पाली में कुल दो हजार 969 परीक्षार्थियों में दो हजार 645 उपस्थित हुए। जबकि, 324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कुल 941 परीक्षार्थियों में 782 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 159 अनुपस्थित रहे। जिसमें मॉडल उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 620 परीक्षार्थियों में 559 उपस्थित और 61 अनुपस्थित रहे। जबकि इस केंद्र पर दूसरी पाली में परीक्षा नहीं ली गई। टाउन उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 615 परीक्षार्थियों में 552 उपस्थित तथा 63 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 610 में 513 उपस्थित तथा 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 500 परीक्षार्थियों में 431 उपस्थित तथा 69 अनुपस्थित रहे। जबकि यहां दूसरी पाली में कुल 2 ही परीक्षार्थी थे। जो परीक्षा में शामिल हुए। वहीं जिला स्कूल में प्रथम पाली में कुल 511 परीक्षार्थियों में 448 उपस्थित तथा 63 अनुपस्थित, द्वितीय पाली में कुल 329 परीक्षार्थियों में 267 उपस्थित तथा 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय और उपेंद्र ट्रेनिग एकेडमी में केवल एक पाली में परीक्षा ली गई। जिसमें बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में कुल 400 परीक्षार्थियों में 360 उपस्थित तथा 40 अनुपस्थित रहे। जबकि उपेंद्र ट्रेनिग एकेडमी में कुल 323 परीक्षार्थियों में 295 उपस्थित तथा 28 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 6 केंद्रों पर केंद्राधीक्षक सहित पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों से जूते उतरवा कर भी जांच किए जा रहे थे।
परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई। निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। एसटीईटी की परीक्षा दो पालियों में ली गई। जिसमें प्रथम पाली में कुल दो हजार 969 परीक्षार्थियों में दो हजार 645 उपस्थित हुए। जबकि, 324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कुल 941 परीक्षार्थियों में 782 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 159 अनुपस्थित रहे। जिसमें मॉडल उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 620 परीक्षार्थियों में 559 उपस्थित और 61 अनुपस्थित रहे। जबकि इस केंद्र पर दूसरी पाली में परीक्षा नहीं ली गई। टाउन उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 615 परीक्षार्थियों में 552 उपस्थित तथा 63 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 610 में 513 उपस्थित तथा 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 500 परीक्षार्थियों में 431 उपस्थित तथा 69 अनुपस्थित रहे। जबकि यहां दूसरी पाली में कुल 2 ही परीक्षार्थी थे। जो परीक्षा में शामिल हुए। वहीं जिला स्कूल में प्रथम पाली में कुल 511 परीक्षार्थियों में 448 उपस्थित तथा 63 अनुपस्थित, द्वितीय पाली में कुल 329 परीक्षार्थियों में 267 उपस्थित तथा 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय और उपेंद्र ट्रेनिग एकेडमी में केवल एक पाली में परीक्षा ली गई। जिसमें बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में कुल 400 परीक्षार्थियों में 360 उपस्थित तथा 40 अनुपस्थित रहे। जबकि उपेंद्र ट्रेनिग एकेडमी में कुल 323 परीक्षार्थियों में 295 उपस्थित तथा 28 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 6 केंद्रों पर केंद्राधीक्षक सहित पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों से जूते उतरवा कर भी जांच किए जा रहे थे।