--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बायोकेमिस्ट्री डिग्रीवाले पढ़ायेंगे केमिस्ट्री

पटना : 2019 के प्रस्तावित  नियोजन में रसायन शास्त्र के शिक्षक के लिए बायो केमिस्ट्री से स्नातकोत्तर अभ्यर्थी भी एसटीइटी के लिए पात्र  होंगे. यह पात्रता एसटीइटी 2019 के लिए पेपर-2 (11 वीं और 12 वीं ) के लिए होगी. इसी तरह पंचायत एवं नगर प्रारंभिक शिक्षकों के  नियोजन से संबंधित  कुल 12 बिंदुओं पर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को स्पष्टीकरण जारी किया है. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज का स्पष्टीकरण तमाम दुविधाओं को दूर करने के लिए जारी किया गया है.

उम्र सीमा : केवल आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट है. शेष अभ्यर्थियों को छूट नहीं है. 
 
न्यूनतम अंक 
 टीइटी 2017 के लिए  प्रावधान है कि सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60% अंक, पिछड़ा-अति पिछड़ा व सामान्य कोटि की महिलाएं 55% अंक के आधार पर उत्तीर्ण होंगी. अनु जाति/जनजाति एवं नि:शक्त उम्मीदवारों को 50% अंक लाना अनिवार्य है. यही प्रावधान सीटीइटी अभ्यर्थियों के लिए भी लागू है. 
 
कई विषयों से संबंधित दुविधाओं को किया गया दूर
स्पेशल उर्दू/बांग्ला एवं टीइटी पास अभ्यर्थियों के लिए :  पहले के टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ स्पेशल टीइटी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी अवसर दिया गया है.

इतिहास, भूगोल और सामाजिक विज्ञान के संबंध में : इसमें वैसे  स्नातक योग्यता धारी अभ्यर्थी पात्र माने जायेंगे, जो स्नातक स्तर पर सहायक विषय/प्रतिष्ठा के अंतर्गत  इतिहास/अर्थशास्त्र/भूगोल एवं राजनीति शास्त्र में से किसी भी विषय में उत्तीर्ण हों, कोई एक विषय इतिहास या भूगोल हो.  
 
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए : बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स प्लस बीएड डिग्रीवाले अभ्यर्थी एसटीइटी 2019 में पेपर -1 के लिए आवेदन कर सकते हैं.  
 
हिंदी भाषा (6-8 कक्षा ) : हिंदी को कंपोजिशन के रूप में पढ़ने वाले अभ्यर्थी को हिंदी के शिक्षक बनने का अवसर प्रदान नहीं किया जा सकता है. 
 
 माइक्रोबायोलॉजी विषय को जुड़वाने के संबंध में : बीएससी इंडस्ट्रियल, माइक्रोबायोलॉजी / बीएससी माइक्रोबायोलोजी के अभ्यर्थी ने यदि बीएड में गणित अथवा विज्ञान को मेथड पेपर रखा हो, तो पात्र माना जायेगा.
 
वाणिज्य प्रशिक्षित अभ्यर्थी 
 एसटीइटी के लिए वाणिज्य विषय सम्मिलित किया गया है. बीसीए व बीएड उत्तीर्ण की गणित में पात्रता : ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. गणित शिक्षक के लिए गणित के अतिरिक्त भौतिकी, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी में किसी दो विषय का अध्ययन सहायक या प्रतिष्ठा के रूप में हो. 
 
50% अंक के उर्दू विषय के संबंध में :  बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियमावली के आधार पर स्नातक शिक्षक के पद के लिए 50% अंक के साथ उर्दू विषय शामिल करना बाध्य है.    
 
अब सीटीइटी के लिए 30 तक भरें फॉर्म
पटना. सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार पुन: बढ़ा दी है. वे उम्मीदवार जो सीटीइटी परीक्षा के लिए आवेदन करने से चूक गये हैं, उनके पास एक और मौका है. अब स्टूडेंट्स 30 सितंबर तक सीटीइटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सीटीइटी वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 
 

इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त को जारी हुई थी. अब तक सीबीएसइ दो बार आवेदन की तिथि बढ़ायी है. पहले सीटीइटी के लिए अंतिम तारीख 18 सितंबर थी. इसे बढ़ाकर 25 सितंबर की गयी. अब फिर से अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर की गयी है. पहला पेपर कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए होगा. दूसरा पेपर कक्षा छह से आठ के लिए शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए होगा. परीक्षा आठ दिसंबर को कुल 110 शहरों में आयोजित होगी.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();