--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

रोस्टर बन कर हुआ तैयार, कक्षा 1 से 8 तक 4815 पदों पर शिक्षक नियोजन के लिए आज से स्वीकार होंगे आवेदन

एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर निर्धारित समय के सात दिनों बाद आखिरकार जिले में छठे चरण के तहत होने वाले प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है।
बुधवार को डीएम ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं इसे बुधवार की देर रात तक एनआईसी के वेबसाइट पर डाले जाने की प्रक्रिया चलती रही। यह जानकारी डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने दी। बताया कि रोस्टर को तैयार कर लिया गया है। इसे साइट पर डाला जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में होने वाले नियोजन को लेकर जिले में कुल 4815 रिक्त पद हैं। इसमें कक्षा 1-5 के लिए 4269 पद और छठी से लेकर आठवीं तक 546 पद हैं। विभिन्न नियोजन इकाइयों में इसके लिए गुरुवार से आवेदन शुरू हो जाएंगे। डीपीओ स्थापना अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि इसके लिए कोषांग का भी गठन अनिवार्य है। बताया कि देर रात तक सभी नियोजन इकाई को रोस्टर का वितरण किया गया। नगर क्षेत्र के लिए नगर निगम में आवेदन स्वीकार होगा। वहीं प्रखंड मुख्यालय में भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दस्तावेज के रूप में मैट्रिक, इंटर और ट्रेनिंग का अंकपत्र और प्रमाण पत्र के साथ-साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र और प्रवेश पत्र भी देना होगा। बताया कि अगर अभ्यर्थी आरक्षण कोटे के तहत आता है तो उसे जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य है। दिव्यांग का भी प्रमाणपत्र लगाना है। बीएड योग्यताधारी है तो स्नातक का अंकपत्र भी देना जरूरी है।

प्रोविजनल के लिए भीड़, विवि में 3 अतिरिक्त कर्मी : छठे चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर बीआरए बिहार विवि में प्रोविजनल सर्टिफिकेट से लेकर मूल प्रमाण पत्र लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के आवेदन पेंडिंग हैं। अब विवि में आवेदनों के अनुसार तीन दिनों में प्रोविजनल मिलेगा। परीक्षा विभाग में 4 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

15 दिनों से प्रोविजनल के लिए विवि दौड़ रहे अभ्यर्थी : बीआरए बिहार विवि से कोई भी डॉक्युमेंट निकालना इन दिनों छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। प्रोविजनल के लिए चालान कटवाने के बाद भी आवेदकों को हफ्तों से दौड़ लगाना पड़ रहा है।

इधर, बिना रोस्टर के शिक्षक नियोजन को बीडीओ आवास पर लिया गया आवेदन

मुशहरी | प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए प्रति दिन 100 से अधिक अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बीडीअाे सह प्रखंड नियोजन समिति के सचिव से लेकर बीईअाे विभा कुमारी कुछ भी बताने से इनकार कर रही हैं। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को बीडीओ साहब के आवास पर आवेदन जमा करने की बात कही जा रही है। बीडीओ सह प्रखंड नियोजन समिति सचिव रवि रंजन ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन से संबंधित कार्यालय मनरेगा भवन में खोलने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जा रहे हैं। आरक्षण रोस्टर नहीं होने से अलग-अलग विषय से जुड़े अभ्यर्थियों को कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

बीडीओ आवास में लिए गए आवेदन

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();