एक शिक्षक ने फेसबुक पर गृहयुद्ध और भारत को करबला बना देने की पोस्ट
डालने पर गुरूवार को बड़ौदा नगर में हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया है
कि, हिंदूवादी संगठनों ने शिक्षक पर रासुका की कार्रवाई की मांग लेकर थाने
का घेराव कर दिया। साथ ही क्षेत्रवासियों ने तीन दिन में शिक्षक पर
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय उदोतपुरा में पदस्थ शिक्षक हसन खान निवासी कुहांजापुर ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। इसमें शिक्षक ने लिखा 'कश्मीरी आवाम पर जुल्म करना बंद करो, वरना हम भारत के मुसलमान पूरे हिन्दुस्तान को करबला बना देंगे'। फेसबुक पर जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने पढ़ी तो गुस्सा फूट पड़ा और सुबह 10 बजे सैकड़ों युवा व क्षेत्रवासी सड़कों पर निकल आए। सुबह 11 बजे क्षेत्रवासियों ने भाजपा महामंत्री रामलखन नापाखेडली के नेतृत्व में थाने में पहुंचकर उक्त शिक्षक को बर्खास्त करने और रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि, तीन दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। इस दौरान आवेदन देने वालों में महावीर, बालमुंकद मीणा, दिलखुश मीणा, विशाल सुमन, हरिशंकर मीणा, रोशन, गुरप्रीत, जितेन्द्र, दीपक, भूपेन्द्र, रामरूप, गोलू, जितेन्द्र विकास, बिहारी, मोन्टी, कपिल, घनश्याम, गोविंद आदि के नाम शामिल है।
बडौदा काजी ने बताया देवेन्द्र शर्मा पर लगी रासुका को गलत
कुहांजापुरा के शिक्षक हसन खान द्वारा राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने के बाद बड़ौदा के युवा सड़कों पर उतर आए। युवाओं ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान बड़ौदा के शहरकाजी थाने पहुंचे जहां उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों से चर्चा की। इस दौरान भाजपा महामंत्री रामलखन नापाखेड़ली ने कहा कि, देवेन्द्र शर्मा द्वारा डाली गई पोस्ट पर पुलिस व जिला प्रशासन ने रासुका लगाई गई। इस हिसाब से शिक्षक पर ही रासुका की कार्रवाई होना चाहिए। इस पर बड़ौदा काजी ने कहा कि, प्रशासन द्वारा देवेन्द्र शर्मा पर रासुका की कार्रवाई की है वह गलत है। हम इसके विरोध में बड़ौदा का मुस्लिम समाज ज्ञापन देकर देवेन्द्र शर्मा की रासुका को खत्म करने की मांग करेगा।
वर्जन
- शासकीय शिक्षक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर देश में गृह युद्ध व हिंसा की धमकी दी है। हमने थाने में आवेदन देकर प्रशासन को कार्रवाई के लिए तीन का समय दिया है, अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर आंदोलन करेंगे।
रामखलन नापाखेड़ली
जिला महामंत्री, भाजपा।
-
शासकीय शिक्षक द्वारा राष्ट्र विरोधी पोस्ट फेसबुक पर डाली गई थी, जिसको
लेकर लोगों ने आवेदन दिया है। हमने आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर साहब को
भेज दिया है, आरोपी शासकीय है, इसलिए कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगाी।
जीडी शर्मा
एसडीओपी, बड़ौदा।
जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय उदोतपुरा में पदस्थ शिक्षक हसन खान निवासी कुहांजापुर ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। इसमें शिक्षक ने लिखा 'कश्मीरी आवाम पर जुल्म करना बंद करो, वरना हम भारत के मुसलमान पूरे हिन्दुस्तान को करबला बना देंगे'। फेसबुक पर जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने पढ़ी तो गुस्सा फूट पड़ा और सुबह 10 बजे सैकड़ों युवा व क्षेत्रवासी सड़कों पर निकल आए। सुबह 11 बजे क्षेत्रवासियों ने भाजपा महामंत्री रामलखन नापाखेडली के नेतृत्व में थाने में पहुंचकर उक्त शिक्षक को बर्खास्त करने और रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि, तीन दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। इस दौरान आवेदन देने वालों में महावीर, बालमुंकद मीणा, दिलखुश मीणा, विशाल सुमन, हरिशंकर मीणा, रोशन, गुरप्रीत, जितेन्द्र, दीपक, भूपेन्द्र, रामरूप, गोलू, जितेन्द्र विकास, बिहारी, मोन्टी, कपिल, घनश्याम, गोविंद आदि के नाम शामिल है।
कुहांजापुरा के शिक्षक हसन खान द्वारा राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने के बाद बड़ौदा के युवा सड़कों पर उतर आए। युवाओं ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान बड़ौदा के शहरकाजी थाने पहुंचे जहां उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों से चर्चा की। इस दौरान भाजपा महामंत्री रामलखन नापाखेड़ली ने कहा कि, देवेन्द्र शर्मा द्वारा डाली गई पोस्ट पर पुलिस व जिला प्रशासन ने रासुका लगाई गई। इस हिसाब से शिक्षक पर ही रासुका की कार्रवाई होना चाहिए। इस पर बड़ौदा काजी ने कहा कि, प्रशासन द्वारा देवेन्द्र शर्मा पर रासुका की कार्रवाई की है वह गलत है। हम इसके विरोध में बड़ौदा का मुस्लिम समाज ज्ञापन देकर देवेन्द्र शर्मा की रासुका को खत्म करने की मांग करेगा।
- शासकीय शिक्षक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर देश में गृह युद्ध व हिंसा की धमकी दी है। हमने थाने में आवेदन देकर प्रशासन को कार्रवाई के लिए तीन का समय दिया है, अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर आंदोलन करेंगे।
जिला महामंत्री, भाजपा।
जीडी शर्मा