Advertisement

Bihar STET 37335 शिक्षक भर्ती 2019: इन्हें मिलेगा 2% आरक्षण, ग्रेजुएट लेवल पर होगा बिहार एसटीईटी पेपर-1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 को लेकर शुक्रवार को दो अहम घोषणा की। बिहार बोर्ड ने कहा कि STET में  स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 2 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान के तहत इस श्रेणी के अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क दिनांक 25.09.2019 तक भर सकते हैं।

वहीं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के पेपर-1 में निर्धारित विषयों का पाठ्यक्रम स्नातक स्तर का ही होगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 37,335 पदों के लिए 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले यह अंतिम तिथि 18 सितंबर थी।
रिक्त 37,335 पदों में माध्यमिक शिक्षकों के 25,270 पद और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 12,065 शामिल हैं। इन सभी पदों पर अलग-अलग विषयों के लिए नियुक्तियां होंगी।
Bihar STET 2019: मैथिली विषय वाले भी करें आवेदन, 105 पदों पर वैकेंसी
आवेदन करने के लिए
- वेबसाइट (www.bsebstet2019.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर दाईं तरफ नीचे ओर दिए गए क्विक लिंक्स सेक्शन में जाएं।
- यहां पर एडवर्टाइजमेंट लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें।

आवेदन प्रक्रिया : 
- आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.bsebstet2019.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर दाईं ओर दिए गए रजिस्टर न्यू कैंडिडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दर्ज करें।
- अंत में सबसे नीचे दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान में भरें और सब्मिट एंड कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा। इसके बाद इस एप्लीकेशन नंबर और दर्ज की गई जन्म तिथि की सहायता से लॉगइन करें।
- लॉगइन करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए प्रमाण पत्रों और अपनी हालिया खिचाई गई फोटोग्राफ व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- ध्यान रहे फोटोग्राफ का साइज 100 से 150 केबी के बीच होना चाहिए, जबकि हस्ताक्षर का साइज 50 से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
- इसके साथ ही रंगीन फोटोग्राफ में टोपी, काला चश्मा या सर पर कोई कपड़ा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही यदि आपकी फोटो में रेड आई इफेक्ट (लाल आंख) हो, तो उसे अपलोड करने से पहले एडिट कर लें।
- अब आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही आवेदन शुल्क भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। अपनी श्रेणी के अनुसार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके सुरक्षित नोट कर लें। इसकी सहायता से अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण विवरण, आवेदन की अंतिम तिथि तक समिति की वेबसाइट पर जाकर सुधार सकेंगे। 

UPTET news

Blogger templates