Random-Post

जल्द निपटेगा नियोजित शिक्षकों का वेतन विवाद : संजीव

बक्सर । स्थानीय सीपीएस हाई स्कूल प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जिले के शिक्षकों के साथ ही एमएलसी संजीव श्याम ¨सह उपस्थित थे।
मौके पर आधा दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सीपीएस हाईस्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमचंद राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 12 वर्षों तक इस स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर रहते हुए प्रेमचंद राम ने शिक्षा और विद्यालय के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

इस मौके पर नारायणपति तिवारी, जगदीश त्रिवेदी, वशिष्ठ नारायण चौबे के अलावा स्थानांतरित होकर गए नंदबिहारी ¨सह को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए संजीव श्याम ¨सह ने कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में बाधक सरकार का लॉ¨कग सिस्टम 1 सप्ताह के अंदर खुल जाएगा। फिर वेतन भुगतान की समस्या का स्थाई समाधान होगा। इससे पूर्व नियोजित शिक्षकों ने उपस्थित वरीय शिक्षकों को सम्मानित करते हुए एमएलसी से नियोजित शिक्षकों की ऋण सुविधा में सहूलियत की मांग की। नियोजित शिक्षकों का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता से जिले के नियोजित शिक्षकों का ऋण का दायरा बढ़ नहीं रहा है। नियोजित शिक्षकों ने बताया कि फिलहाल ऋण का दायरा महज दो लाख है। जबकि, यह दायरा 10 लाख होना चाहिए। इस पर एमएलसी ने सरकार से विमर्श करने की बात कही। मौके पर प्रमंडलीय सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ कुमार जी के अलावा विद्यालय परिवार के कृष्णकांत पांडे, रामबालक पांडे, अशफाक खान, शिवजी ¨सह, अशोक कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, मोहम्मद सादिक, अब्दुल अली, राजन कुमार, संजीव कुमार, रंजीता कुमारी, कुमार रवि रंजन, निकहत जहां, बृजेश कुमार, रानी कुमारी, ¨बदु श्रीवास्तव, बृजेश शुक्ला, मोहम्मद सिराज, धर्मेंद्र कुमार, नागेश्वर चतुर्वेदी, प्रीति कुमारी, तबरेज, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

Recent Articles