; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

रालोसपा ने कहा: बिहार में 35 हजार उर्दू शिक्षकों की कमी, शिक्षा का गिर गया स्तर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार में उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं होने से 35 हजार उर्दू शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है। सरकार शिक्षा पर ध्यान देने के बजाय साइकिल व पोशाक बांटने में लगी है। जबकि गरीब बच्चों को सबसे जरूरी किताब उपलब्ध कराना है।
सोमवार को जूरनछपरा स्थित एक होटल के सभागार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महासचिव फजल इमाम मल्लिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं।
   उन्होंने कहा कि वक्फ की सारी जमीन अतिक्रमित हो गई है। इससे सड़क पर नमाज पढऩा पढ़ रहा है। कहा कि 19 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि पटना के कृष्ण मेमोरियल हाल में मनाई जाएगी। उन्होंने इसमें सभी से शामिल होने की अपील की। अमीन कौशर सोनू ने अन्य राज्यों की तरह बीपीएससी में परीक्षार्थियों की उम्र 42 वर्ष करने की मांग की।

   मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगजेब अरमानी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मो. अरमानी, राष्ट्रीय महासचिव जहांगीर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष नेहाल अख्तर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल राजा, संगठन सचिव साजिद हुसैन, प्रदेश महासचिव रेयाज अहमद उर्फ रेयाजुद्दीन, राजू कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष गुंजन कुमारी, मौलाना मो. जुनैद, मौलाना मो. सौकत आदि मौजूद थे।

UPTET news