रोहतास। स्नातकोत्तर पास स्नातक कला व विज्ञान प्रशिक्षित वेतनमान में
प्रोन्नत शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने के लिए बुधवार
से शुरू होने वाली काउंसि¨लग अचानक स्थगित कर दी गई।
अब प्रोमोशन की वरीयता सूची में शामिल शिक्षकों की काउंसि¨लग अधिकारियों के रहने पर खरमास बाद प्रारंभ होगी। अचानक काउंसि¨लग स्थगित होने से डीईओ कार्यालय पहुंचे शिक्षकों को बैरंग लौटना पड़ा। सूत्रों की माने तो डीईओ के अवकाश पर रहने व अन्य अधिकारियों के विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय से बाहर रहने के कारण काउंसि¨लग कार्य को स्थगित करना पड़ा। अब 14 जनवरी के बाद डीईओ के निर्देश पर नई तिथि तय की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्य विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने के लिए स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नत चार साल की सेवा पूरी करने व स्नाकोत्तर पास 187 शिक्षकों की वरीयता सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है। जिनकी काउंसि¨लग नौ से 14 जनवरी तक करने का निर्णय विभाग ने लिया था। वरीयता सूची में शामिल शिक्षकों को सारे प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ विहित प्रपत्र में निर्धारित तिथि पर काउंसि¨लग में शामिल होने का निर्देश दिया गया था।
अब प्रोमोशन की वरीयता सूची में शामिल शिक्षकों की काउंसि¨लग अधिकारियों के रहने पर खरमास बाद प्रारंभ होगी। अचानक काउंसि¨लग स्थगित होने से डीईओ कार्यालय पहुंचे शिक्षकों को बैरंग लौटना पड़ा। सूत्रों की माने तो डीईओ के अवकाश पर रहने व अन्य अधिकारियों के विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय से बाहर रहने के कारण काउंसि¨लग कार्य को स्थगित करना पड़ा। अब 14 जनवरी के बाद डीईओ के निर्देश पर नई तिथि तय की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्य विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने के लिए स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नत चार साल की सेवा पूरी करने व स्नाकोत्तर पास 187 शिक्षकों की वरीयता सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है। जिनकी काउंसि¨लग नौ से 14 जनवरी तक करने का निर्णय विभाग ने लिया था। वरीयता सूची में शामिल शिक्षकों को सारे प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ विहित प्रपत्र में निर्धारित तिथि पर काउंसि¨लग में शामिल होने का निर्देश दिया गया था।