नियोजित शिक्षकों की लड़ाई काफी लंबी खींच रही है। पैसें की कमी ना हो इसके लिए सभी शिक्षकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने-अपने आस्था वाले संघ को आर्थिक सहयोग जरुर करें।
साथ ही पैसा देने के समय निम्नांकित बातों को ध्यान जरूर रखें---
(1) पैसा उसी संघ को दें जिसका वकील सुप्रीम कोर्ट में शानदार तरीके से हमारी बातों को रख रहे हैं।
(2) यह भी सुनिश्चित हो लें कि आपके द्वारा दी गई राशि वहां पहुंच रही हैं या नहीं।
(3) यदि आपको तनिक भी शंका हो कि दी गई राशि रास्ते में ही भटक सकता है, तो आप अपने संघ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी या जिला स्तरीय पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर संतुष्ट हो लें।
(4) अभी लगभग सभी संघों के द्वारा बैंक का खाता नंबर दे दिया गया है।अतः आप सहयोग राशि डायरेक्ट राज्य स्तरीय संघ के खाते में डाल सकते हैं और इसका प्रमाण आप अपने क्षेत्रीय संघीय पदाधिकारी को दे सकते हैं।
(5) जो शिक्षक किसी भी संघ में नहीं है वैसे शिक्षक अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुने और वैसे संघ को जरुर सहयोग करें जो हमारे लिए रात दिन एक कर रहे हैं।
बाकी काम आप अपना विवेक से करें।परंतु इस समय आपके सहयोग की काफी जरूरत है और आप ही के सहयोग से यह लड़ाई जीती जा सकती हैं।
अंत में एक बार पुनः आपसे कहना चाहता हूं कि इस कठिन दौर में आर्थिक सहयोग जरुर करें।
निवेदक
एक नियोजित शिक्षक