--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

355 दिन से धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक, CM के आदेश के बाद भी नहीं हुए बहाल

सरकार जहां डिजिटल इंडिया बनाने की बात कर रही है, वहीं बिहार में पिछले एक साल से कंप्यूटर शिक्षा ठप है. शिक्षा देने वाले कंप्यूटर शिक्षक एक साल से नौकरी की गुहार लगा रहे हैं. आलम यह है कि 355 दिन से धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को नौकरी तो नहीं मिली लेकिन अब असमय काल के गाल में समाने लगे हैं.
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने शिक्षकों की सेवा बहाल करने का आदेश भी दिया लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग बेपरवाह बना हुआ है.

बिहार के बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों ने सरकार ने बहाल करते ही चंद महीनों बाद नौकरी से बाहर कर दिया. इससे सभी 1 हजार 8 सौ 32 शिक्षक सड़क पर आ गए. स्कूलों में कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं तो कंप्यूटर शिक्षा देनेवाले गर्दनीबाग धरना स्थल पर आंसू बहा रहे हैं. आंदोलन की जंग ऐसी कि किसी का घर छूट गया तो किसी की सांसे रुक गईं और स्वर्ग सिधार गया.

की-बोर्ड और माउस चलाने वाले शिक्षकों ने सरकार को मनाने के लिए सड़क पर बूट पॉलिश की, कुदाल चलाकर मजदूरी की, सब्जी बेच विरोध जताया, मशाल जलाकर न्याय मांगा, इच्छा मृत्य़ु की गुहार लगाई लेकिन ना तो नौकरी मिली और ना ही शिक्षकों का आंदोलन खत्म हुआ. गया के रहने वाले साथी सुरजीत की मौत से धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक सदमे में हैं, जो नौकरी की आस में स्वर्ग सिधार गया.

कंप्यूटर शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों ने सीएम से लेकर पीएम तक गुहार लगाई. शिक्षा मंत्री के आवास का दर्जनों बार घेराव भी किया. सदन में भी आवाजें उठी लेकिन अंजाम कुछ नहीं हुआ. हैरानी की बात है कि जहानाबाद में कार्यक्रम के दौरान ही सीएम नीतीश ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को कंप्यूटर शिक्षकों को बहाल करने का आदेश भी दिया लेकिन महीनों बीत गए अभीतक कुछ नहीं हुआ है.

इस मामले पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का कहना है व्यस्तता के चलते इस मामले पर ध्यान नहीं दिया जा सका. मामला लॉ डिपार्टमेंट में भेजा है. लॉ डिपार्टमेंट की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही कंप्यूटर शिक्षकों पर फैसला किया जा सकेगा.

ये आंदोलन ना सिर्फ व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है बल्कि सरकार की संवेदना पर भी सवाल उठा रहा है. जिसके आगे हर फरियाद बेकार हो रही है, हर गुहार नाकाम हो रही है.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();