सौंपा,नियोजित शिक्षकों का ज्ञापन जैसे ही उनके हाथों में पड़ा ,खुलकर मुस्कुरा दिये और रख लिया।उन्होंने दिए ज्ञापन में बताया है कि 4.5 लाख शिक्षक आपके परिवार के अभिन्न अंग है,आपके ताजपोशी के बाद प्रदेश के नौजवानों में एक आस जगी थी जिसे आपने पूरा भी किया।आपने शिक्षक के रूप में जो पेड़ लगाया था,अब वह वृक्ष रूप धारण कर चुका है,जिसका श्रेय आपको ही जाता है।
उच्च न्यायालय पटना के समान काम समान वेतन मामले मे आदेश आने के बाद पूरे बिहार में नियोजित शिक्षकों की आस सिर्फ आपके ऊपर है।सबसे बड़ी विडंबना है कि पूरे माह में कार्य करने के बावजूद भी समय से शिक्षको को वेतन नही मिलता है । 4-5 माह से शिक्षको का वेतन बकाया रहने के कारण,शिक्षको की भुखमरी एवम बीमारी के कारण मृत्यु हो रही है।ज्ञापन सौंपने वालो में तरैया प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह,जितेंद्र प्रसाद राणा, सर्वजीत कुमार,परवेज आलम,रंजन सिंह,शम्भू प्रसाद शामिल थे।