कटिहार। नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में सरकार के स्तर से बरती जा रही
लापरवाही को लेकर शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिला प्राथमिक
शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दुलाल कांति नंदी एवं जिला संगठन मंत्री नीरज
नयन आनंद ने कहा कि विगत छह माह से शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित है।
पर्व
एवं त्योहारों पर वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी कोटि के शिक्षकों का
त्योहार फीका रह रहा है। वेतन भुगतान को लेकर संघ लगातार आंदोलन कर रहा है।
लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर
21 फरवरी को राज्य स्तरीय अनशन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार झा ने
कहा कि सरकार की इस नीति का संघ विरोध करती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का
दावा करने वाली इस सरकार के लिए शिक्षकों को वेतन भुगतान करने में भी
लगातार कोताही बरतना शिक्षकों के खिलाफ सोची समझी साजिश है। कहा कि अगर
वेतन भुगतान ससमय नहीं किया गया तो संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस
मौके पर अनंत यादव, विनोद कुमार, सुबोध प्रसाद, रामधन मंडल, रश्मि झा,
सुनीता झा, इकबाल हुसैन, राजीव नयन, सुरेंद्र झा, अखिलेश ¨सह, राजेश दास,
अभिषेक कुमार, रघुनंदन राय, उज्जवल कुमार, शिप्रा रानी कुंडू, सुमित कुमार,
शादाब खान, उमा शंकर ¨सह, कुंदन पासवान, नवीन ¨सह, जमील अख्तर, कविता
कुमारी, साजी बानो, आशीष वर्मा, अनुज वर्मा आदि मौजूद थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates