Random-Post

बिहार में यहां फर्जी टीचरों की भर्ती का खुलासा, दैनिक भास्कर के पास पूरी लिस्ट

रूपौली (पूर्णिया).प्रखंड क्षेत्र में फर्जी शिक्षक बहाली उजागर के बाद अफरा-तफरी मची हुई है। बताते चले कि फर्जी टीईटी प्रमाण-पत्र पर 53 शिक्षक नौकरी कर रहे है।
इन शिक्षकों का कहना है कि अगर हम फर्जी तरीके से बहाल हुए है तो विभाग हमें वेतन क्यों दे रही है। साथ ही कहा कि इसमें विभाग की भी लापरवाही है जो हमलोगों को विद्यालय में सेवा दिया गया। इन शिक्षकों में कुछ को तो वेतन मिला तो कुछ को नहीं भी मिला।

वहीं फर्जीवाड़ा सामने से पहले कुछ शिक्षक विद्यालय छोड़कर चले गए। मुखिया एवं पंस द्वारा जो बहाली हुई थी उसमें से कई पंचायत सचिव अभी भी प्रखंड में कार्यरत हैं लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से सूची मिलने के बाद भी किसी भी शिक्षक को नोटिस नहीं भेजी गई। पंस शिव कुमार पासवान, भिखारी राम, मो. शफीक उर्रहमान, अनिल यादव, अशोक साह, दिनेश पासवान, नंदकुमार व पंचायत सचिव मौजूद हैं। अभी भी कोई शिक्षक को सूचीत नहीं किया गया है। जब इन सचिव से जानकारी मांगी गई तो इन सभी ने बताने से इनकार कर दिया और बोले शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं।

बीईओ को थी जानकारी


बताया जा रहा है कि बीआरसी भवन में गड़बड़ी का बहुत बड़ा कारोबार चल रहा है जिसके तहत शिक्षक बहाली 2014 में काफी घालमेल की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय कुमार यादव को इस बात की जानकारी बहुत पहले हो चुकी थी। बिहार सरकार के द्वारा टीईटी परीक्षा में पूरे बिहार में उत्तीर्ण हुए छात्रों की सूची की सीडी बनाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवं पंचायत नियोजन इकाई सचिव को उपलब्ध करवा दी गई थी लेकिन, इस बात को नजर अंदाज करते हुए अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय यादव से मांगी गई थी बताने से इनकार कर दिया और जिले में मीटिंग का बहाना बना दिया।

जिसने नजराना दिया उसकी हो गई बहाली


शिक्षकों का कहना है इस बहाली में जिस व्यक्ति नजराना पेश किया उसकी बहाली हो गई और अभी भी फर्जी शिक्षक कार्य कर रहे हैं सही ढंग से अगर विभाग इस पर जांच करती है तो दो दर्जन शिक्षक अभी भी फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर कार्य कर रही है । अगर जांच सीडी के आधार पर की जाती है तो फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र वाले शिक्षक पकड़ में आ सकते हैं ।

पारदर्शिता के साथ हो कार्रवाई


प्रखंड शिक्षक इकाई संघ रूपौली के अध्यक्ष विकास एवं जिला अध्यक्ष पवन जायसवाल ने कहा कि दोषी शिक्षक पर कार्रवाई हो, फर्जी शिक्षक को विभाग बाहर निकाल फेंके। विभाग इसमें पारदर्शिता बरतें।

ये हैं वो शिक्षक जो फर्जी प्रमाण-पत्र पर कर रहे नौकरी


दैनिक भास्कर ने जब मामले की खोजबीन शुरू की तो महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची मिली। मिले दस्तावेज में उन सभी शिक्षकों के नाम की सूची है जिनके द्वारा फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी की जा रही है। इस लिस्ट में विजय लालगंज पंचायत में बीनू कुमारी प्राथमिक विद्यालय नकडहरी, मधु कुमारी प्रा. वि. नकडहरी, अनिता कुमारी प्रा. वि. नकडहरी शर्मा टोला , पप्पू कुमार प्रा. वि. नकडहरी गोरीयरपट्टी श्रीम्ता पंचायत में हिमांशु कुमार प्रा. वि. पचधरीया, निधि कुमारी प्रा. वि. कुम्हारटोली, श्वेता कुमारी प्रा. वि. पचधरीया टोला। वहीं, नाथपुर पंचायत में मुकेश कुमार प्रा. वि. नवादा, राजकिशोर पासवान प्रा. वि. नवपटोलीया, रिंकू कुमारी प्रा. वि. एराजी खालसा, गौतम कुमार प्रा. वि. आनंदपुरी, राजीव कुमार रंजन प्रा. वि. नवादा, बिरेंद्र कुमार प्रा. वि. फूलकीया, कृष्णदेव मंंडल प्रा. वि. फूलकीया बासा, मुकेश कुमार प्रा. वि. नवादा। वहीं, मतेली पंचायत में पंकज कुमार प्रा. वि. नाडाचकला, राजीव कुमार गुप्ता प्रा. वि. धागर टोली, पूजा कुमारी प्रा. वि. तिरासी, तीनटंगा टोला में सचिंद्र कुमार, चंदा कुमारी, शोभा कुमारी, कोयली सिमरा पूरब पंचायत में पूनम कुमारी कोशकीपुर हरिजन, कुमारी सबिता प्रा. वि. सिमरा पूरब टोला, पूनम कुमारी प्रा. वि. कोशकीपुर हरिजन, प्रा. कोशकीपुर . कोशकीपुर में विनोद कुमार भगत, प्रीति कुमारी, राजेश पासवान, राकेश पासवान। ब्रजकिशोर सिंह प्राथमिक विद्यालय इतवारी टोला बलिया, कोयली सिमरा पंचायत में अंजली प्रा.वी. गोढीवारी टोला, सपहा लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के श्वेता कुमारी प्रा.वी. धानुक टोला जैम्हारा, विजय मोहनपुर पंचायत में पुष्पा भारती प्रा.वी. सुनिल नगर, श्वेता शिवानी प्रा.वी. सुनिल नगर, प्रदीप कुमार प्रा.वी. डरगहा, प्रशांत कुमार प्रा.वी. धौबिनीया बासा, रामपुर परिहट पंचायत वशिष्ठ ठाकुर कन्या प्रा.वी. रूपौली, नीतू कुमारी कन्या प्रा.वी. रूपौली, चांदनी कुमारी प्रा.वी. रूपौली, कामाख्या नारायण सिंह प्रा.वी. लहरौनी, इशरारुल हक प्रा.वी. भिठ्ठा टोला, जफर जहां प्रा.वी. भिठ्ठा टोला, दिलबर आलम प्रा.वी. गोखली टोला, अमित रंजन प्रा.वी. बालूटोल, डोभा मिलीक पंचायत के संतोष कुमार सुमन प्रा.वी. पासवान टोला ग्वालपाड़ा, माला कुमारी प्रा.वी. महबल्ला मुसहरी , अनिता कुमारी प्रा.वी. बिहारी सिंह बासा, चंद्रशेखर आजाद प्रा.वी. बिहारी सिंह टोला, अनुभा राय प्रा.वी. आदिवासी टोला मैनमा, भारतेंदु भारती प्रा.वी. मैनमा भगवानपुर , घौबगीधा पंचायत रेशमी कुमारी प्रा.वी. हरिजन गिधा, गोरीयर पश्चिम पंचायत कुमारी माया सिंह प्रा.वी. बड़ी सैराटोला, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत सरोज कुमार यादव प्रा.वी. नग्रहवासा बासा छर्रापट्टी का इस सूची में नाम है जिसमें से कुछ फरार भी हैं। कुछ शिक्षक अभी भी यथावत विद्यालय में बने हुए हैं। उन्हें वेतन भी मिल रही है।

Recent Articles