Random-Post

पात्रता परीक्षा में शामिल हुए 62 शिक्षक

रोहतास। केवाइपी केंद्र पर बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा रविवार को पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 62 शिक्षक शामिल हुए। शहर के पुरानी जीटी रोड पर पीएचईडी कार्यालय के समीप केवाइपी सेंटर
डीजायर विजन में हो रही परीक्षा में बतौर निरीक्षक जिला प्रबंधक सुनील कुमार पांडेय, दीपक कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक ¨सह व संजय कुमार उपस्थित थे। परीक्षा नियंत्रक सह डीएलसी रवि रंजन व केंद्र संचालक हर्ष शिवम ने बताया कि पात्रता परीक्षा में पास करने वाले शिक्षक ही कौशल विकास केंद्रों पर बच्चों को पढ़ा सकेंगे। बताया कि आज उन शिक्षकों की परीक्षा हो रही है, जो गत 11 फरवरी को हुई परीक्षा में असफल हो गए थे। जिन केंद्रों के शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास नहीं होंगे, उन सेंटरों पर नामांकन नहीं होगा। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण पाने वाले बच्चों की कार्यशैली व ज्ञान में निखार लाना है।

Recent Articles