मोतिहारी । स्टेशन पर गोली मारने पहुंचे अपराधियों ने पहले घायल शिक्षक
से बकझक किया। जिसमें अपराधियों ने मारने की बात कही तो शिक्षक श्री साह
ने कहा मुझे क्यों मारना चाहते हो।
मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है। फिर
दोनो से हाथा पाई शुरू हो गई। तब भागने के क्रम में गोली मार दिया। इसकी
जानकारी नेपाल भरतपुर चिकित्सालय में इलाजरत शिक्षक चैन साह ने मिलने
पहुंचे शिक्षक मो.नूरूल होदा व मंजय कुशवाहा को दी। जिसे बीआरसी में हुई
संघ की बैठक में शिक्षक की हालत की वर्तमान हालात को बताते हुए कही। श्री
साह ने आशंका जताया है कि उसे मारने के लिए किसी ने षड्यंत्र के तहत इस
घटना को अंजाम दिलवाया है। जिसपर शिक्षकों ने आश्चर्य व्यक्त किया। कहा कि
आखिर कौन है जो मारने के लिए अपराधियों को भेजा था। जो कि चर्चा का विषय
बना हुआ है।
दिए गये समय सीमा के अन्दर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज
शिक्षक संघ व ग्राम स्वराज मंच ने शनिवार को श्यामपुर चौक पर टायर जला कर
घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे लगाते
रहे। कहा कि अपराधी बेलगाम हो चुके है और पुलिस छापेमारी कर रही है। सीमाई
क्षेत्र में तो अब सुबह-सुबह टहलना भी मुश्किल हो गया है। सीमाई क्षेत्र
के महत्वपूर्ण स्टेशन पर अपराधियों ने शिक्षक चैन साह को गोली मार कर
प्रशासन के सामने चुनौती खड़ा कर दिया है। घायल शिक्षक श्री साह ने
अपराधियों की पहचान कर नाम भी बता दिया है। लेकिन घटना के 30 घंटे बाद तक
पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने
कहा कि इस कांड का उदभेदन व गिरफ्तारी नहीं होती है तो अनुमंडल व जिला
मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायगा। जिसका नेतृत्व नगर प्रारंभिक संघ के
अध्यक्ष संजीव चौबे, प्राथमिक संघ के शशिभूषण तिवारी, टीईटी के शिवशंकर
गिरी व मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार ¨सह कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों
ने विभिन्न चौक चौराहों पर टायर जलाया, सड़क जाम व बाजार बंद करा विरोध
जताया। मौके पर अरविन्द पाण्डेय, सत्यदेव प्रसाद, अतिकूर्रहमान, मो. नूरूल
होदा, मेवालाल राम, ओमप्रकाश प्रसाद, राजेश्वर राम, काशीनाथ दास, श्रीमति
देवी, प्रमशंकर ¨सह, भाजपा के शम्भू प्रसाद व राजेश कुमार सहित अनेक शिक्षक
व कार्यकर्ता मौजूद थे।
घायल शिक्षक को दी जाएगी हर संभव सहायता
बीआरसी में बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। जिसमें
अध्यक्ष संजीब चौबे ने इलाजरत घायल शिक्षक को हर संभव मदद करने की बात कही
गयी। साथ ही संघ द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि मो. नुरूल होदा व मंजय कुमार ने
सदन को शिक्षक के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद शिक्षकों
ने आक्रोश रैली निकाली। जो बीआरसी से निकल कर श्यामपुर बाजार, रूनिया टोला व
औरैया होते हुए वापस बीआरसी पहुंचा। मौके पर म जैनूदीन, शशिभूषण तिवारी,
अतिकूर्रहमान, विश्वनाथ प्रसाद, उपेन्द्र दूबे, बच्चू अली, अमीत कुमार, देव
कुमार, शौकत अली, जितेन्द्र सिह, मंजय कुमार, प्रभू पासवान व जगदीश राम
सहित अनेक शिक्षक थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक