खगड़िया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना
से पूर्व शिक्षकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं जमकर नारेबाजी की। इस
अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संघ के सचिव
मनीष कुमार ¨सह ने की। संचालन अशोक कुमार यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव ने कहा कि सातवें वेतनमान की लड़ाई जारी रहेगी। बोले, सातवें वेतनमान
निर्धारण हेतु सेवा पुस्तिका का संधारण डीपीओ स्थापना के द्वारा सभी
बीआरसी में सुनिश्चित करें। सचिव ने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक
प्रोन्नति का लाभ अविलंब दिया जाए। सभा बाद डीपीओ स्थापना मो. नजीबुल्लाह
से शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। डीपीओ ने सात सूत्री मांगों को लेकर
सकारात्मक आश्वासन दिया।
मौके पर संघ के विधि सलाहकार दयानंद रजक, पंकज राय, निलेश चौधरी, जवाहर
राय, आदित्य कुशवाहा, आलोक कुमार, सुबोध कुमार, विपुल कुमार विहंगम, सुमन
कुमार भारती, राकेश कुमार, पंकज कुमार, अफरोज आलम, कुमोद यादव, अरुण कुमार,
ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, लीला कुमारी, कला कुमारी, संजीता कुमारी,
किरण कुमारी, मनीष प्रियदर्शी, अनंत पासवान, राजेश कुमार, सुबोध कुमार,
सज्जन कुमार, महेश कुमार पंडित, बदलू पासवान, ललन कुमार, राकेश कुमार,
अर्जुन प्रसाद यादव, दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates