बेगूसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बछवाड़ा इकाई की बैठक शनिवार को
संघ के कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत
कुमार ¨सह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने
नियोजित शिक्षकों को
समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर सरकार की नीति पर रोष प्रकट किया
गया। कहा, राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
राज्य सरकार पहले उच्च न्यायालय के फैसले की बात करती थी और अब शिक्षकों के
हित में फैसला आने के बाद शिक्षकों के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में उक्त
फैसले को चुनौती दे रही है। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार ने
कहा, शिक्षकों को जब तक समान काम का समान वेतन नहीं मिलेगा तब तक
राज्यव्यापी आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा। साथ ही शिक्षकों के पांच माह
से लंबित वेतन भुगतान के लिए वरीय अधिकारी से मांग करने का निर्णय लिया
गया। मौके पर संघ के कृष्ण कुमार, बिदुर कुमार, अंब्रेश प्रसाद ¨सह, रानी
चौधरी, ऋतुराज प्रसाद, सौरभ कुमार, बलराम प्रसाद, राज कुमार राम, संदीप
कुमार, जितेंद्र कुमार झा, हेमंत कुमार दास, देवेंद्र पंडित, चंद्रदेव
सहनी, दिनेश कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates