गोपालगंज। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में रविवार के आयोजित
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक में नई कमेटी का
सर्वसम्मति से गठन कर दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से राघवेंद्र मिश्र को
संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। घंटों चली बैठक के दौरान संघ के नेताओं ने
समान काम के बदले समान वेतन की मांग के लिए आंदोलन जारी रखने तथा शिक्षकों
की समस्याओं के समाधान के प्रयास पर बल दिया गया।
इसके पूर्व बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संघ का चुनाव संपन्न कराया
गया। अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष पद पर अंबुज सिन्हा, शंकर दत्त, राजीव
कुमार तथा अतुल चौबे को चुना गया। इसी प्रकार गुड्डु कुमार को महासचिव,
अश्विनी कुमार, आकाश यादव, शंभू पाण्डेय तथा विजय ¨सह को सचिव, उमाशंकर
बैठा तथा पंकज तिवारी को प्रवक्ता, संजीव कुमार रंजन को मीडिया प्रभारी,
सौरभ कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी तथा प्रभाकर कुमार को कोषाध्यक्ष चुना
गया। बैठक के दौरान संघ के संविधान के अनुसार कार्य करने के लिए संजीव
कुमार रंजन की अध्यक्षता में अनुशासन कमेटी का भी गठन किया गया। जबकि संजय
कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में लीगल कमेटी का गठन किया गया। बैठक के दौरान
आगामी दस मार्च तक सभी टीईटी व एसटीईटी शिक्षकों से संपर्क कर सदस्यता
अभियान को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शंभू तिवारी, वीरेंद्र
चौधरी, दुर्गेश राय, वीरेंद्र मौर्य, नवनीत कुमार, पवन कुमार ¨सह, अमित
कुमार, अजीत श्रीवास्तव, अरुण तिवारी, बबलू यादव तथा धर्मेंद्र प्रसाद सहित
कई शिक्षक मौजूद थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- अनुकम्पा पर नियोजित, नियमित शिक्षकों के आश्रितों के लिए आवश्यक सूचना
- 475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
- वेतनमान पर नियुक्त (34540 कोटि ) के सहायक शिक्षकों की तबादला नीति निर्धारित
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ