Random-Post

पूर्ण वेतन के लिए संघर्ष में करें सहयोग

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की संघीय पदाधिकारियों की बैठक वाट्सन मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिलाध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन प्राप्त हेतु राज्य संघ के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है।
जिसके लिए राज्य के सभी जिलों से शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार एवं महासचिव केशव कुमार के प्रति पूरी निष्ठा है। हम सभी के हक के लिए सर्वोच्च न्यायालय में लड़ाई लड़ी जा रही है। जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए राज्य व जिला संघ ने पूरी ताकत लगा दिया है। वहीं जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित वेतन का भुगतान नही किया गया तो सरकार के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। वेतन के अभाव में बिहार के विभिन्न जिलों में शिक्षकों की मौत हो रही है। लेकिन सरकार की उदासीन रवैया बरकार है। श्री चौधरी ने सातवें वेतन निर्धारण अविलंबर करवाने हेतु सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों से तत्परता से प्रपत्र भरकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से हस्ताक्षर करवाने का आग्रह किया। जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा ने बताया कि अभी कुछ फर्जी सघ के नेता भी केस के नाम पर पैसा उगाही में लगे हैं। जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। जिला कोषाध्यक्ष मोहन कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मो.अहमद हुसैन, मो.फारूख, मो.साबिर, मोहन कुमार, जिला सचिव मशकूर आलम, विरेन्द्र कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, परमेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ राय, रमेश कुमार ¨सह, तेजनारायण यादव, मो.इजहार, दिनेश यादव, विनोद यादव, मो.वारिस, लाल बिहारी प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार, रघुवंश ठाकुर, सतीश कुमार, रंजीत कुमार, रामनाथ पासवान सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे। बैठक में लौकही प्रखंड में 11 मार्च को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।

Recent Articles