Advertisement

शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई न करें सरकार

सहरसा। शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का शिक्षा सत्याग्रह 15वें दिन भी जारी रहा। सबको शिक्षा एक समान सबका वेतन एक समान की मांग को लेकर शिक्षकों ने स्टेडियम के समक्ष धरना दिया।
धरना पर बैठे शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि राज्य सरकार हमेशा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। सेवा शर्त का अभी तक प्रस्थापन नहीं होना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव झा एवं सचिव गजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई न करें। बल्कि राज्य नेतृत्व से सम्मानजनक समझौता करें। नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। जब तक समान कम के बदले समान वेतन लागू नहीं हो जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना को राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश ¨सह, रमेश प्रसाद ¨सह, अमरेन्द्र कुमार, मो. हारूण, नवीन कुमार नवीन, प्रभाकर कुमार ¨सह, राजेश कुमार ¨सह, मृत्युंजय कुमार, राणा कुमार ¨सह, राजीव रंजन, ज्ञानशंकर झा, राजेश झा, रामकिशोर, नितेश कुमार, कृष्ण राम, मायानंद, दीपक कुमार, अनुमंडल सचिव नवीन कुमार नवीन आदि ने संबोधित किया। इधर मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगाए गए शिक्षकों ने भी आंदोलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि जब तक मांगे मान नहीं ली जाती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

UPTET news

Blogger templates