भोजपुर। समान काम के लिए समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर नियोजित
शिक्षकों ने टेट-स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार
को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित
शिक्षकों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
समय से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार को चेतावनी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन का अध्यादेश शीघ्र लागू नहीं किया गया तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन को बाधित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जयप्रकाश, हरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनिल राय, शिवकुमार प्रसाद, प्रेमचंद, कुंदन सावंत, बंशीधर, रामबंधु, चंद्रकांत भट्ट, अजय कुमार, अरुण ओझा, मृत्युंजय सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार, पंकज भट्ट, हरेन्द्र पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे।
समय से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार को चेतावनी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन का अध्यादेश शीघ्र लागू नहीं किया गया तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन को बाधित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जयप्रकाश, हरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनिल राय, शिवकुमार प्रसाद, प्रेमचंद, कुंदन सावंत, बंशीधर, रामबंधु, चंद्रकांत भट्ट, अजय कुमार, अरुण ओझा, मृत्युंजय सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार, पंकज भट्ट, हरेन्द्र पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे।