नवादा। प्रखंड में नियोजित फर्जी शिक्षकों की उल्टी गिनती शुरू हो गई
है। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने वाले चिन्हित हुए शिक्षकों को जिला
मुख्यालय में तलब किया गया है।
जहां उनके प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मिथलेश कुमार ने पत्र जारी कर रजौली प्रखंड के 12 नियोजित शिक्षकों को शैक्षणिक व प्रखैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ बुलाया है। इस बाबत जारी पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि टीईटी पास शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच किया जाना है। चिन्हित शिक्षकों को अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है। प्राथमिक विद्यालय मानडीह के प्रकाश कुमार वर्मा को 13 नवम्बर , नवसृजित विद्यालय कसियाडीह के अरुण पासवान को 14 नवम्बर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के बिरेन्द्र कुमार पासवान को 14 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय सुअरलेटी के बिनोद कुमार को 14 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के मनीष कुमार गौरव को 15 नवम्बर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के नीतू कुमारी को 15 नवम्बर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीह रजौली दलित टोला के संजू कुमारी 16 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय हरदिया के ज्योति रानी को 16 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय मानडीह के तनुजा कुमारी को 17 नवम्बर को बुलाया गया है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि अगर तय समय पर जो शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित नहीं होंगे उनपर विभाग स्वतंत्र ओर एकतरफा फैसला ले सकती है। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। हालांकि प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इमालियाटांड़ के शिक्षक राजकुमार सिन्हा पिछले दो साल से विद्यालय नही आ रहे हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय तिलैया की शिक्षिका ज्योति रानी दो साल पूर्व अपना त्याग पत्र विद्यालय प्रधान को दे चुकी हैं।
-------------------
उपयोगिता जल्द जमा करें एचएम
रजौली : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक ¨सह ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की गई पोशाक राशि व छात्रवृति राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी विद्यालय के प्रधानाध्यपक,प्रभारी प्रधानाध्यपक,संकुल समन्वयक से 24 घंटे के अंदर बीआरसी रजौली में जमा करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पोशाक व छात्रवृति की डिमांड व बाल पंजी जिसमें नामांकित व अनामांकित बच्चे और स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की सूची भी जमा करने को कहा गया है। बीईओं ने 1 नवंबर से लागू नई व्यवस्था के तहत सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को प्रत्येक बच्चे को एक-एक अंडा देने और जो बच्चे शाकाहारी हैं उन्हें मौसमी फल देने को कहा है। वैसे विद्यालय जो शुक्रवार को बंद रहता है, मसलन मदरसा,मकतब उस विद्यालय में रविवार को अंडा और फल देने को कहा है।
जहां उनके प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मिथलेश कुमार ने पत्र जारी कर रजौली प्रखंड के 12 नियोजित शिक्षकों को शैक्षणिक व प्रखैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ बुलाया है। इस बाबत जारी पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि टीईटी पास शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच किया जाना है। चिन्हित शिक्षकों को अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है। प्राथमिक विद्यालय मानडीह के प्रकाश कुमार वर्मा को 13 नवम्बर , नवसृजित विद्यालय कसियाडीह के अरुण पासवान को 14 नवम्बर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के बिरेन्द्र कुमार पासवान को 14 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय सुअरलेटी के बिनोद कुमार को 14 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के मनीष कुमार गौरव को 15 नवम्बर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के नीतू कुमारी को 15 नवम्बर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीह रजौली दलित टोला के संजू कुमारी 16 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय हरदिया के ज्योति रानी को 16 नवम्बर, प्राथमिक विद्यालय मानडीह के तनुजा कुमारी को 17 नवम्बर को बुलाया गया है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि अगर तय समय पर जो शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित नहीं होंगे उनपर विभाग स्वतंत्र ओर एकतरफा फैसला ले सकती है। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। हालांकि प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इमालियाटांड़ के शिक्षक राजकुमार सिन्हा पिछले दो साल से विद्यालय नही आ रहे हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय तिलैया की शिक्षिका ज्योति रानी दो साल पूर्व अपना त्याग पत्र विद्यालय प्रधान को दे चुकी हैं।
-------------------
उपयोगिता जल्द जमा करें एचएम
रजौली : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक ¨सह ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की गई पोशाक राशि व छात्रवृति राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी विद्यालय के प्रधानाध्यपक,प्रभारी प्रधानाध्यपक,संकुल समन्वयक से 24 घंटे के अंदर बीआरसी रजौली में जमा करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पोशाक व छात्रवृति की डिमांड व बाल पंजी जिसमें नामांकित व अनामांकित बच्चे और स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की सूची भी जमा करने को कहा गया है। बीईओं ने 1 नवंबर से लागू नई व्यवस्था के तहत सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को प्रत्येक बच्चे को एक-एक अंडा देने और जो बच्चे शाकाहारी हैं उन्हें मौसमी फल देने को कहा है। वैसे विद्यालय जो शुक्रवार को बंद रहता है, मसलन मदरसा,मकतब उस विद्यालय में रविवार को अंडा और फल देने को कहा है।