Random-Post

अब गरीब युवाओं को दारोगा बनाएंगे 'अफसर गुरु'

भागलपुर। बिहार में आगामी दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस ने आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को दारोगा परीक्षा की तैयारी निश्शुल्क कराने की योजना बनाई है। इसके लिए एसएसपी मनोज कुमार ने इसका विस्तृत खाका तैयार किया है। सुपर-100 की तर्ज पर दारोगा अभ्यर्थियों को तैयार किया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि दारोगा भर्ती के लिए फार्म भरने वाले गरीब अभ्यर्थियों को जिले में तैनात अफसर सिलेबस के हिसाब से पढ़ाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन बायोडाटा के साथ आज से हर थाने में होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पहले पांच सौ लोगों का ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसकी कक्षाएं भागलपुर और कहलगांव में चलेंगी।
पांच सौ में सुपर-100 का होगा चुनाव
एसएसपी बताया कि इस भागलपुर पुलिस ने यह पहल केवल आर्थिक रुप से ऐसे युवाओं के लिए शुरू की है। जो कोचिंग में 10-20 हजार रुपये देकर तैयारी करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। उन्होंने बताया कि पहल पांच सौ युवाओं को तैयारी कराने के कुछ दिन बाद एक जांच परीक्षा आयोजित होगी। इसमें से सुपर-100 का चयन किया जाएगा। जिन्हें और बेहतर तैयारी कराई जाएगी। ताकि दारोगा भर्ती परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल हो सके। एसएसपी ने बताया कि इन सुपर-100 के लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें शारीरिक परीक्षा को लेकर भी ट्रेंड किया जाएगा। ताकि वे सफल हो सके।
विश्वविद्यालय से मांगी जाएगी मदद

एसएसपी ने बताया कि इस मुहिम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से भी मदद मांगी जाएगी। इसके अलावा जो भी अच्छी फैकल्टी के शिक्षक इस मुहिम में शामिल होना चाहता हैं। वे आसानी से शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मुहिम से जुड़ने के लिए कई निजी कोचिंग संस्थानों, शिक्षकों और अन्य लोगों ने संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि जिलाधिकारी से भी इस संबंध में अनुरोध किया जाएगा कि वे भी इस मुहिम में रूचि लेने वाले अफसरों को इसमें हिस्सा लेने की अनुमति दें। ताकि उनके अनुभव को लाभ दारोगा अभ्यर्थियों को मिल सके।

Recent Articles