Random-Post

फर्जी प्रमाणपत्र शिक्षक बहाली की जांच शुरू

नवादा। जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बहाली मामले की जांच शुरु कर दी गई है। डीआरडीए सभागार में सोमवार से शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरु हुई। डीएम कौशल कुमार खुद इसकी मॉनिटरींग कर रहे हैं।
पहले दिन 21 टीईटी सर्टिफिकेट के आलोक में 51 शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ जांच में बुलाया गया था। लेकिन कई शिक्षक अनुपस्थित रहे। बारी-बारी से उपस्थित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की गहन जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार जांच के पहले दिन अधिकांश शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल पाए गए। 51 में महज एक-दो शिक्षकों की ही सही बहाली पाई गई। वैसे जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा। जांच 17 नवंबर तक चलेगी। डीएम ने कहा है कि फर्जी बहाली में सख्त कार्रवाई की जाएगी। गलत प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, जिले में 104 टीईटी पर 254 शिक्षकों की बहाली का मामला सामने आया था। जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। डीएम ने 6 नवंबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षकों की बहाली मामले में जांच का निर्देश दिया था। डीएम के इस आदेश पर डीईओ ने संबंधित शिक्षकों को पत्र भेजकर जांच में मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया था। मौके पर वरीय उपसमाहर्ता मंजूषा चंद्रा, डीपीओ मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र मिश्र, भूषण कुमार, उमाकांत विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। 

Recent Articles