Advertisement

चेतावनी रैली करेंगे नियोजित शिक्षक

जहानाबाद। टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने उच्च न्यायालय के समान काम के लिए समान वेतन के निर्देश को लागू कराए जाने को लेकर आगामी 27 नवंबर को पटना में चेतावनी रैली किए जाने की घोषणा की है।
संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तथा महासचिव कौशलेंद्र ने बताया कि गोप गुट के शिक्षक अगले साल एक फरवरी से महाहड़ताल पर जाएंगे। उनलोगों ने कहा कि वे लोग न सिर्फ सरकार की नीति के खिलाफ प्रचार प्रसार कर रहे हैं बल्कि जनप्रतिनिधियों का भी घेराव करेंगे। शिक्षक नेताओं ने कहा कि न्याय के साथ विकास की नारा देने वाली सरकार उच्चतम तथा उच्च न्यायालय के फैसले को भी लागू नहीं कर रही है। इससे सरकार की निरंकुशता प्रदर्शित होती है। टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के सभी शिक्षक इस आंदोलन में शामिल होंगे। वर्ग एक से बारह तक के छात्रों का पठन पाठन कार्य ठप होगा। प्राथमिक के मूल्यांकन से लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी बहिष्कार किया जाएगा। उनलोगों ने कहा कि सरकार के पास अभी समय है। वह उच्च न्यायालय के निर्णयों को लागू करे। नेताओं ने कहा कि इसके पूर्व चेतावनी के रूप में रैली का आयोजन किया जाएगा।उपाध्यक्ष रजनधारी शर्मा ने कहा कि हम सभी मापदंडों को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से नामी गिरामी अधिवक्ता प्रशांत भूषण हमलोगों का पक्ष रखेंगे।

UPTET news

Blogger templates