जहानाबाद। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में रविवार को संघ के
पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में 20 नवंबर
को टोकन स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया गया।
जिले के सभी शिक्षक काला बिला लगाकर विद्यालय में उपस्थित तो रहेंगे। लेकिन शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। जबकि, छात्र उपस्थिति पंजी पर छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी एवं उन्हें मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा। शिक्षक नेता नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि यह निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने के निर्देश के बाद भी यह सुविधा शिक्षकों को नहीं दिए जाने के कारण लिया गया है। बैठक में यह कहा गया कि सभी कोटि के नियोजित शिक्षक अपने वेतन निर्धारण तथा सेवा पुस्तिका का संधारण प्रखंड शिक्षक संघ की सहायता से करें। सभी अंचलों के सचिव अपने अंचल के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र से प्रति हस्ताक्षरित कराकर उसे जिला कार्यालय में भेजेंगे। संघ उसे वेतन निर्धारण एवं अन्य सभी कार्यों का निष्पादन कराएगा। जिला प्रशासन द्वारा शकुराबाद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार को आरोप मुक्त किए जाने के बावजूद भी उन्हें गैर कानूनी तरीके से निलंबित कर उनका स्थानांतरण कर दिया गया। इसके कारण वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए। आज स्थिति यह है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और वे पारस हॉस्पीटल में भर्ती हैं। संघ द्वारा जिलाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही मगध प्रमंडल के आयुक्त से मिलकर समस्या का समाधान करने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह करने की बात कही गई है।
जिले के सभी शिक्षक काला बिला लगाकर विद्यालय में उपस्थित तो रहेंगे। लेकिन शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। जबकि, छात्र उपस्थिति पंजी पर छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी एवं उन्हें मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा। शिक्षक नेता नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि यह निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने के निर्देश के बाद भी यह सुविधा शिक्षकों को नहीं दिए जाने के कारण लिया गया है। बैठक में यह कहा गया कि सभी कोटि के नियोजित शिक्षक अपने वेतन निर्धारण तथा सेवा पुस्तिका का संधारण प्रखंड शिक्षक संघ की सहायता से करें। सभी अंचलों के सचिव अपने अंचल के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र से प्रति हस्ताक्षरित कराकर उसे जिला कार्यालय में भेजेंगे। संघ उसे वेतन निर्धारण एवं अन्य सभी कार्यों का निष्पादन कराएगा। जिला प्रशासन द्वारा शकुराबाद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार को आरोप मुक्त किए जाने के बावजूद भी उन्हें गैर कानूनी तरीके से निलंबित कर उनका स्थानांतरण कर दिया गया। इसके कारण वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए। आज स्थिति यह है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और वे पारस हॉस्पीटल में भर्ती हैं। संघ द्वारा जिलाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही मगध प्रमंडल के आयुक्त से मिलकर समस्या का समाधान करने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह करने की बात कही गई है।