कटिहार। प्राणपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धबौल में बच्चों के अधिक
नामांकन को देखते हुए प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा तीन अक्टूबर को मध्य स्कूल
राहर से मु. एजाज अंसारी नामक शिक्षक का सामंजन धबौल स्कूल में किया गया
था।
परंतु अभी तक उक्त शिक्षक के योगदान नहीं करने से धबौल स्कूल में पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर धबौल स्कूल के प्रधान शिक्षक ओबेदुल बारी ने बीडीओ मुकेश कुमार को आवेदन प्रेषित कर सामंजन हुए शिक्षक को योगदान कराने की मांग की है। प्रधान शिक्षक ने कहा कि धबौल स्कूल में कुल 776 बच्चे नामांकित है। यहां मात्र तीन ही शिक्षक हैं। दो शिक्षक बीएलओ में कार्यरत है। इस कारण बच्चों के पाठन-पाठन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बीडीओ से बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की है।
परंतु अभी तक उक्त शिक्षक के योगदान नहीं करने से धबौल स्कूल में पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर धबौल स्कूल के प्रधान शिक्षक ओबेदुल बारी ने बीडीओ मुकेश कुमार को आवेदन प्रेषित कर सामंजन हुए शिक्षक को योगदान कराने की मांग की है। प्रधान शिक्षक ने कहा कि धबौल स्कूल में कुल 776 बच्चे नामांकित है। यहां मात्र तीन ही शिक्षक हैं। दो शिक्षक बीएलओ में कार्यरत है। इस कारण बच्चों के पाठन-पाठन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बीडीओ से बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की है।