गया। प्रखंड क्षेत्र के बार पंचायत के तीन विद्यालयों का बीइओ सुनिल कुमार
ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। जिसमें 80 फीसदी शिक्षक अनुपस्थित मिले।
बीइओ सुनिल कुमार ने बताया कि उर्दू मध्य विद्यालय बार हुसैनगंज के बारह में नौ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसमें प्रभारी मो. एकबाल भी शामिल हैं। महेश शर्मा, विभा कुमारी, सलामे हक, इंतेश कुमार, जमील अख्तर, सरेमा अंजुम, जाकिर हुसैन व निताश अंजुम गैरहाजिर पाए गए। मवि नकनुप्पा एवं उत्क्रमित उवि नकनुप्पा में पांच-पांच शिक्षक गायब पाए गए। प्रधानाध्यापक हरिहर दास, सहायक शिक्षक मो. जानूल हक, रतन कुमार प्रसाद, राजीव कुमार, रेणुका रंजन अनुपस्थित थे। रेणुका दो दिनों से बिना सूचना गायब हैं। उत्क्रमित उवि नकनुप्पा में गुलाब कुमार, कौशल कुमार पांडेय, एनान मोहम्मद फरहद व रिंकू कुमारी व वंदना कुमारी दो दिनों से बिना सूचना के गायब पाई गई। प्राथमिक विद्यालय बार में कुमारी मधुबाला एवं गिरजा कुमारी चौधरी अनुपस्थित पाई गई। बीइओ ने कहा कि इन सभी शिक्षकों से कारणपृच्छा की गई है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।
बीइओ सुनिल कुमार ने बताया कि उर्दू मध्य विद्यालय बार हुसैनगंज के बारह में नौ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसमें प्रभारी मो. एकबाल भी शामिल हैं। महेश शर्मा, विभा कुमारी, सलामे हक, इंतेश कुमार, जमील अख्तर, सरेमा अंजुम, जाकिर हुसैन व निताश अंजुम गैरहाजिर पाए गए। मवि नकनुप्पा एवं उत्क्रमित उवि नकनुप्पा में पांच-पांच शिक्षक गायब पाए गए। प्रधानाध्यापक हरिहर दास, सहायक शिक्षक मो. जानूल हक, रतन कुमार प्रसाद, राजीव कुमार, रेणुका रंजन अनुपस्थित थे। रेणुका दो दिनों से बिना सूचना गायब हैं। उत्क्रमित उवि नकनुप्पा में गुलाब कुमार, कौशल कुमार पांडेय, एनान मोहम्मद फरहद व रिंकू कुमारी व वंदना कुमारी दो दिनों से बिना सूचना के गायब पाई गई। प्राथमिक विद्यालय बार में कुमारी मधुबाला एवं गिरजा कुमारी चौधरी अनुपस्थित पाई गई। बीइओ ने कहा कि इन सभी शिक्षकों से कारणपृच्छा की गई है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।