एक ही याचिका की सुनवाई में दिन भर चली बहस , कल हो सकती है समान काम समान वेतन मामले की सुनवाई ।
मित्रों ! आज समान काम समान वेतन मामले मे अपने सभी के द्वारा दायर याचिका क्र. सं- 7 से 15 तक सूचीबद्ध थी और उसके पहले क्र . सं.- 1 से 6 तक की याचिका भी एक ही मामले से संबंधित थी । यह मामला शायद बरौनी रिफाइनरी के Transportation से संबंधित था ।
यह मामला सरकार और कोर्ट के लिए कितना महत्वपूर्ण था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट से वकील बुलाया था और याचिकाकर्ताओं ने अपनी तरफ से कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील को रखा था । मामले की गंभीरता का आलम यह था कि दोनो पक्षों के वकील सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक लगातार बहस करते रहे लेकिन कोर्ट निर्णय नही सुना सका । कल पुन: इस मामले की सुनवाई होगी ।
बता दें कि secon half मे MJC मामलों की सुनवाई की जाती है । सामान्यतया शनिवार को हाईकोर्ट बंद रहता है लेकिन प्रकाश पर्व के दौरान दी गई अतिरिक्त छुट्टियों की भरपाई शनिवार को कोर्ट खोलकर की जा रही है जिस कारण कल भी कोर्ट खुला रहेगा । शनिवार को full day bench रहता है जिस कारण कल दोनो पालियों में chief के समक्ष listed मामले सुने जाएंगे । इस आधार पर उम्मीद की जा सकती है कि transportation वाले मामले की सुनवाई यदि first half तक भी हो गई तो second half में भी अपने याचिका की सुनवाई जरूर होगी ।
निराश होने की जरूरत नही है ।हौसला बनाये रखें और ईश्वर से सफलता के लिए प्रार्थना करें । सफलता - असफलता अपने हाथ मे नही है लेकिन हमारा विश्वास है कि सच्चे मन और लगन से किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता है ।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ
आपका
वंशीधर ब्रजवासी
मित्रों ! आज समान काम समान वेतन मामले मे अपने सभी के द्वारा दायर याचिका क्र. सं- 7 से 15 तक सूचीबद्ध थी और उसके पहले क्र . सं.- 1 से 6 तक की याचिका भी एक ही मामले से संबंधित थी । यह मामला शायद बरौनी रिफाइनरी के Transportation से संबंधित था ।
यह मामला सरकार और कोर्ट के लिए कितना महत्वपूर्ण था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट से वकील बुलाया था और याचिकाकर्ताओं ने अपनी तरफ से कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील को रखा था । मामले की गंभीरता का आलम यह था कि दोनो पक्षों के वकील सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक लगातार बहस करते रहे लेकिन कोर्ट निर्णय नही सुना सका । कल पुन: इस मामले की सुनवाई होगी ।
बता दें कि secon half मे MJC मामलों की सुनवाई की जाती है । सामान्यतया शनिवार को हाईकोर्ट बंद रहता है लेकिन प्रकाश पर्व के दौरान दी गई अतिरिक्त छुट्टियों की भरपाई शनिवार को कोर्ट खोलकर की जा रही है जिस कारण कल भी कोर्ट खुला रहेगा । शनिवार को full day bench रहता है जिस कारण कल दोनो पालियों में chief के समक्ष listed मामले सुने जाएंगे । इस आधार पर उम्मीद की जा सकती है कि transportation वाले मामले की सुनवाई यदि first half तक भी हो गई तो second half में भी अपने याचिका की सुनवाई जरूर होगी ।
निराश होने की जरूरत नही है ।हौसला बनाये रखें और ईश्वर से सफलता के लिए प्रार्थना करें । सफलता - असफलता अपने हाथ मे नही है लेकिन हमारा विश्वास है कि सच्चे मन और लगन से किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता है ।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ
आपका
वंशीधर ब्रजवासी