खगड़िया। मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपी जांच को कोई भी शिक्षक बाधित
करेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी। गुरूवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस
के माध्यम से निर्देश दिया है कि कोई नियमित शिक्षक यदि मूल्यांकन बाधित
करते हैं तो संबंधित को चिन्हित कर निलंबित किया जाएगा, बाद में बर्खास्तगी
की भी कार्रवाई होगी।
कहा गया है कि अनुदानित विद्यालय के शिक्षक यदि मूल्यांकन कार्य में बाधा डालेंगे तो संबंधित विद्यालय को अनुदान से वंचित रखा जाएगा। इसके लिए डीएम, एसपी व डीईओ को अधिकृत किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार यह भी आदेश दिया गया है कि मूल्यांकन केंद्र से दो सौ गज की दूरी पर किसी तरह का धरना-प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई शिक्षकों से भी मूल्यांकन कार्य लेने को कहा गया है यदि ऐसे कोई शिक्षक इच्छुक होंगे तो वे विभाग को अर्जी देंगे और उन्हें संबंधित केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मालूम हो कि खगड़िया में इंटर की कॉपी मूल्यांकन को लेकर कोशी कालेज व मैट्रिक की कॉपी मूल्यांकन को लेकर एसआर व जेएनकेटी इंटर स्कूल को केंद्र बनाया गया है।
कहा गया है कि अनुदानित विद्यालय के शिक्षक यदि मूल्यांकन कार्य में बाधा डालेंगे तो संबंधित विद्यालय को अनुदान से वंचित रखा जाएगा। इसके लिए डीएम, एसपी व डीईओ को अधिकृत किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार यह भी आदेश दिया गया है कि मूल्यांकन केंद्र से दो सौ गज की दूरी पर किसी तरह का धरना-प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई शिक्षकों से भी मूल्यांकन कार्य लेने को कहा गया है यदि ऐसे कोई शिक्षक इच्छुक होंगे तो वे विभाग को अर्जी देंगे और उन्हें संबंधित केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मालूम हो कि खगड़िया में इंटर की कॉपी मूल्यांकन को लेकर कोशी कालेज व मैट्रिक की कॉपी मूल्यांकन को लेकर एसआर व जेएनकेटी इंटर स्कूल को केंद्र बनाया गया है।